गाजीपुर। समाजसेवी, पूर्व प्रबंधक जनता जनार्दन इंटर कालेज, गांधीनगर स्व नागेंद्र प्रसाद राय की पांचवीं पुण्यतिथि के अवसर पर डालिम्स सनबीम स्कूल गांधीनगर मे श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया| सर्वप्रथम उनके भतीजे अवधेश नारायण राय पूर्व प्रधानाचार्य बीबी आर इंटर कालेज एव उनके नाती हर्ष राय प्रबंधक डालिम्स सनबीम स्कूल गांधीनगर ने द्वीप जला कर एव पुष्पांजलि अर्पित की। तदुपरांत विद्यानंद राय ग्राम प्रधान, रमेश राय,मिन्कू राय दिवाकर पांडे, अमित रॉय, ज्ञान जी राय, रामजी राय, मधुकर पांडेय, नरेंद्र राय, अमित त्रिपाठी, नेहा राय, अंजली राय, जोखन यादव, शुभम मधेशीया, अभिषेक राय, ओमप्रकाश, मोकिम अंसारी,रितेश राय आदि लोगों ने भी श्रद्धांजलि अर्पित की। स्व नागेंद्र प्रसाद राय को याद करते हुए अवधेश राय जी ने कहा कि वो बड़े ही नेक इंसान थे |सदेव लोगों की मदद करते एव प्रबंधक रहते हुए उन्होंने शिक्षा के क्षेत्र मे भी बहुत सारे काम किए| हर्ष राय ने कहा कि बाबा स्व नागेन्द्र प्रसाद राय जी सदेव हमारे प्रेरणा स्त्रोत रहेंगे एवं उनके बताये हुए रास्ते पर ही केवल मैं ही नहीं अपितु पूरा परिवार चलने का प्रयास करता है| उक्त सभा मे डालिम्स सनबीम स्कूल गांधीनगर, सरजू राय मेमोरियल पी जी कालेज, गांधीनगर, जनता जनार्दन इंटर कालेज, गांधीनगर के समस्त स्टाफ एव क्षेत्र के अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
