गाजीपुर। छात्रवृत्ति एवं शुल्क प्रतिपूर्ति आवेदन करने वाले छात्र / छात्राओं को सूचित किया जाता है कि सस्पेक्ट डाटा की वर्गवार सूची महाविद्यालय की वेबसाइट पर अपलोड कर दी गई है। सूची के अनुरूप वांछित अभिलेखों के साथ छात्र-छात्राएं शीघ्राति-शीघ्र स्टेटस के साथ अभिलेख महाविद्यालय में जमा कर दें। समय से जमा न करने पर विलम्ब की पूरी जिम्मेदारी छात्र छात्राओं की स्वयं की होगी। प्राचार्य, प्रोफेसर (डॉ).राघवेंद्र कुमार पांडेय ने छात्र-छात्राओं को निर्देशित किया है कि स्कूटनी के लिए डाक्यूमेंट्स की आवश्यकता है। उसके साथ स्टेटस महाविद्यालय के अलग-अलग कलेक्शन केंद्रों पर जमा कर दें। सामान्य वर्ग के विद्यार्थी पर्यावरण विभाग में फॉर्म को जमा कर सकते हैं। वहीं माइनॉरिटी ,शेड्यूल कास्ट, शेड्यूल ट्राइब वर्ग के छात्र केमिस्ट्री विभाग में अपने सस्पेक्ट फॉर्म को जमा कर सकते हैं। ओबीसी का फॉर्म बॉटनी विभाग में जमा किया जा रहा है।
[smartslider3 slider="4"]
Check Also
गाजीपुर: सरकारी धान क्रय केंद्रो पर धान बेंचे किसान, मिलेगा उचित मूल्य-जिलाधिकारी
गाजीपुर। क्राप कटिंग प्रयोग के आधार पर जनपद में फसलों की औसत उपज और उत्पादन …