Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / द हिन्‍द बजाज रौजा गाजीपुर के तत्‍वावधान में 28 फरवरी को होगा ए.बी.एस. चैलेंज-डे

द हिन्‍द बजाज रौजा गाजीपुर के तत्‍वावधान में 28 फरवरी को होगा ए.बी.एस. चैलेंज-डे

गाजीपुर। द हिन्‍द बजाज रौजा गाजीपुर के प्रोपराइटर रिशु भाई ने बताया कि बजाज बाइक के तरफ से 28 फरवरी को अर्बन बैंक लंका के पास ए.बी.एस. चैलेंज-डे का आयोजन हो रहा है। उन्‍होने बताया कि नई प्‍लेटिनम 110 ए.बी.एस. बाइक का नारा है- ए.बी.एस. ऑन तो फिसलना गॉन के तहत एनटी लॉक ब्रेकिंग सिस्‍टम के बारे में बाइक चालको को बताया जायेगा।

 

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

गाजीपुर मेडिकल कालेज में जनपद न्‍यायाधीश ने किया विशेष पर्चा काउंटर का उद्घाटन

गाजीपुर। सिविल बार संघ के अध्यक्ष रामयश यादव व अन्य अधिवक्ता साथियों के प्रयास व …