Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / गायत्री परिवार गाजीपुर के तत्‍वावधान में 18 मार्च से शुरू होगा 108 कुंडीय नवचेतना जागरण गायत्री महायज्ञ व युवा उत्‍कर्ष महोत्‍सव

गायत्री परिवार गाजीपुर के तत्‍वावधान में 18 मार्च से शुरू होगा 108 कुंडीय नवचेतना जागरण गायत्री महायज्ञ व युवा उत्‍कर्ष महोत्‍सव

गाजीपुर। गायत्री परिवार के तत्‍वावधान में 18 मार्च से होने वाले 108 कुंडीय नवचेतना जागरण गायत्री महायज्ञ एवं जोन स्तरीय विराट युवा उत्कर्ष महोत्सव के संदर्भ में बैठक गायत्री शक्तिपीठ गाजीपुर में सम्‍पन्‍न हुआ। जिसमें उपजोन मऊ व उपजोन वाराणसी के 10 जनपदों आजमगढ़,मऊ, बलिया, गाजीपुर, वाराणसी, चंदौली भदोही, सोनभद्र, जौनपुर, मिर्जापुर के जिला समन्वयक, जिला युवा समन्वयक, आओ गढ़ें संस्कारवान पीढ़ी के जिला समन्वयकगण आदि प्रतिनिधियों के साथ ही गाजीपुर गायत्री परिवार के सभी सम्मानित पदाधिकारीगण, कार्यकर्ता व युवा प्रकोष्ठ गाजीपुर के सभी सदस्यगण उपस्थित रहें। कार्यक्रम का प्रारंभ शान्तिकुंज के युवा प्रतिनिधि व प्रांतीय युवा प्रकोष्ठ के संयोजक परम् आदरणीय प्रभाकर सक्सेना जी व अनिल श्रीवास्तव जी ने दीप प्रज्वलन व देव चित्रों पर पुष्पांजलि अर्पित कर कार्यक्रम को प्रारंभ किया। कार्यक्रम की भूमिका व सभी के स्वागत के क्रम में गायत्री परिवार शाखा गाजीपुर के प्रमुख सुरेन्द्र सिंह बाबूजी ने सभी जनपद के प्रतिनिधियों को इस विशेष कार्यक्रम की आवश्यकता और इसमें सभी की भूमिका व सहयोग की चर्चा की। सुरेन्द्र सिंह जी ने कहा कि उपजोन के सभी जनपद एक ही परिवार, देवपरिवार के सदस्य हैं और परिवार के सदस्यों को आपसी सहयोग और सहकार के साथ कार्य करने से बड़े से बड़ा कार्य भी आसान हो जाता है। शान्तिकुंज प्रतिनिधि प्रभाकर जी ने बताया कि इस कार्यक्रम में “युवा उत्कर्ष महोत्सव” (20 मार्च को) के अन्तर्गत शान्तिकुंज के युवा अग्रदूत, हम सभी युवाओं के आदर्श, प्रेरणास्रोत परम् आदरणीय श्री डॉ0 चिन्मय पंड्या जी का शुभागमन हो रहा है जो हम सभी के लिए अत्यंत सौभाग्य व गौरव का विषय है। उन्होंने इस अवसर पर सभी आमंत्रित जनपदों को अधिक से अधिक संख्या में युवाओं को इस कार्यक्रम में लेकर  उपस्थित होने का आवाहन किया साथ ही कार्यक्रम की रूपरेखा और इसे भव्य के साथ नव्य बनाने का मार्गदर्शन किया। इस कार्यक्रम में दूसरे दिन (19 मार्च को) होने वाले “आओ गढ़ें संस्कारवान पीढ़ी” की कार्यशाला व सामूहिक गर्भोत्सव संस्कार के लिए भी अधिक से अधिक गर्भवती महिलाओं को साथ लाने और इस अभियान से अधिक संख्या में लोगों को जोड़ने के लिए भी प्रेरित किया गया। कार्यक्रम में सभी जनपदों के प्रतिनिधियों ने बढ़-चढ़ कर इस कार्यक्रम के लिए अपनी भागीदारी का संकल्प लिया। गायत्री परिवार शाखा गाजीपुर के संगीत टोली के युग गायक रविन्द्र शास्त्री जी ने गुरुवंदना व क्रांतिगीत प्रस्तुत कर कार्यकर्ताओं में जोश व उत्साह का संचार कर दिया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से सर्वश्री लौहर जी, राजनारायण जी, अनिल जी, प्रवीण राय जी, रमेश जी, संजय जी, अमरदेव जी, घनश्याम जी, वल्लभदास जी, श्यामनारायण जी, मिथिलेश जी, ममता जी साथ ही युवा प्रकोष्ठ के प्रवीण श्रीवास्तव जी (बलिया), ओम नारायण जी, राहुल जी, पवन जी, रजनीश जी, शिवम् जी, कार्तिक जी, रविशंकर जी, सुबीन जी, अंशुमान जी, अंजनी जी, उमेश जी, नीतीश जी, अनुराग जी, अनिल जी, रोली सिंह जी, आंचल जी, प्रतिभा जी, सोनी जी व अन्य गाजीपुर के सभी ब्लॉकों के प्रतिनिधिगण व सक्रिय परिजन उपस्थित रहें।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

गाजीपुर: सरकारी धान क्रय केंद्रो पर धान बेंचे किसान, मिलेगा उचित मूल्‍य-जिलाधिकारी

गाजीपुर। क्राप कटिंग प्रयोग के आधार पर जनपद  में फसलों की औसत उपज और उत्पादन …