Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / लुटावन महाविद्याल के जनसभा में विधायक अंकित भारती की अनुपस्थिति बना चर्चा का विषय

लुटावन महाविद्याल के जनसभा में विधायक अंकित भारती की अनुपस्थिति बना चर्चा का विषय

शिवकुमार

गाजीपुर। समाजवादी पार्टी के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष अखिलेश यादव के कार्यक्रम लुटावन महाविद्यालय में सैदपुर विधानसभा के सपा विधायक अंकित भारती की अनुपस्थिति जिले में चर्चा का विषय बना हुआ है। राजनीतिक गलियारों में इस बात की तरह-तरह से चर्चा हो रही है। ज्ञातव्‍य है कि पूर्व मंत्री स्‍व. कैलाश यादव के प्रतिमा का अनावरण गुरुवार को अखिलेश यादव ने किया। इस अवसर पर सपा के पांचों में चार विधायक जैकिशन साहू, ओमप्रकाश सिंह, मन्‍नू अंसारी और कार्यक्रम के आयोजक वीरेंद्र यादव उपस्थित थे लेकिन युवा विधायक अंकित भारती अनुपस्थित थे जिसको लेकर जनसभा स्‍थल पर काफी चर्चा रही। कुछ समाजवादी नेता कह रहे थे कि करंडा जिला पंचायत सदस्‍य के उप चुनाव को लेकर विधायक अंकित भारती से कुछ विधायकों की नाराजगी थी। इसी के चलते विधायक अंकित भारती कार्यक्रम में नही आये। इस संदर्भ में विधायक अंकित भारती के प्रतिनिधि ओपी भारती ने बताया कि विधायक जी की तबीयत खराब है इसीलिए कार्यक्रम में नही आये। आने और न आने का कारण कुछ भी रहा हो लेकिन लोकसभा चुनाव नजदीक है, ऐसे में आपसी गुटबाजी सपा के सेहत के लिए ठीक नही है।

 

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

हसनपुरा गांव में चैता कार्यक्रम में शानदार मुकाबला में लोगो ने उठाया आनन्द

ग़ाज़ीपुर। बुधवार की रात्रि में ब्लॉक रेवतीपुर के हसनपुरा गांव में अपनी पुरानी परम्परा को …