Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / बिरहा सम्राट काशीनाथ यादव की पुत्री के वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल हुए सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव, वर-वधू को दिया अशीर्वाद  

बिरहा सम्राट काशीनाथ यादव की पुत्री के वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल हुए सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव, वर-वधू को दिया अशीर्वाद  

गाजीपुर। बिरहा सम्राट व पूर्व एमएलसी काशीनाथ यादव की पुत्री के वैवाहिक कार्यक्रम सारनाथ स्थित नंद मैरिज हाल में सपा के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष अखिलेश यादव शामिल हुए। सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने वर कैन्‍टन डा. राजेश करन यादव-वधू डा. पूजा यादव को आशीर्वाद दिया। दोनों के उज्‍जवल भविष्‍य की कामना की। सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव कार्यक्रम स्‍थल पर पहुंचने के बाद सबसे पहले परिवार के लोगों से मुलाकात की। इसके बाद पंडाल में पहुंच कर आशीर्वाद समारोह में भाग लिया। वैवाहिक कार्यक्रम में आये हुए मेहमनों और नेताओं से भी मिले। इस अवसर पर पूर्व मंत्री अंबिका चौधरी, विधायक डा. वीरेंद्र यादव, विधायक मन्नू अंसारी, विधायक ओमप्रकाश सिंह, सपा के वरिष्‍ठ नेता राजीव राय, मिठाई लाल, लालजी यादव, अमेरिका यादव, रामधारी यादव, आमीर अली, चंद्रिका यादव, सत्‍या यादव, मुंबई के सपा नेता फिरोज उस्‍मान, जुल्फिकार अहमद, जीवन लाल, बिहार के वरुण कुमार, विकास दूबे, उपेंद्र कुमार, धर्मवीर यादव आदि सैकड़ों अति‍थियों ने भी वर-वधू को आशीर्वाद दिया। आये हुए अतिथियों का स्‍वागत काशीनाथ ग्रुप आफ कालेजेज के प्रबंधक संजय यादव ने किया।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

गाजीपुर: दानवीर भामाशाह के जन्म दिवस पर गाजीपुर के व्‍यापारी हुए सम्‍मानित

गाजीपुर। मुख्य विकास अधिकारी संतोष कुमार वैश्य ने दानवीर भामाशाह के जन्म दिवस के अवसर …