शिवकुमार
गाजीपुर। सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव के लुटावन महाविद्यालय में आयोजित जनसभा की चर्चा सपा के साथ-साथ भाजपा में भी जोरों पर है। कार्यक्रम के समाप्त होने कें बाद भी भाजपा के दिग्गज नेता मीडिया हाउस में फोन कर के जनसभा में आये भीड़ का मुल्याकंन करने लगे। राजनीतिक पंडित भी जनसभा की अपने-अपने तरीके से व्याख्यान कर रहे हैं। इसका एक कारण है कि कार्यक्रम के आयोजक विधायक डा. वीरेंद्र यादव ने तीन दिन पहले प्रेसवार्ता में यह दावा किया था कि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के जनसभा से ज्यादे भीड़ होगी। इस बात को लेकर भाजपा की भी निगाहे इस जनसभा पर टीकीं थी। कार्यक्रम खत्म होने के बाद आयोजकों ने 40 से 45 हजार सपा कार्यकर्ता जनसभा में भाग लेने दावा किया। आयोजकों ने कहा कि हमारी भीड़ शुद्ध कार्यकर्ताओं की भीड़ थी। दोनों दल के समर्थक अपने-अपने सभा को बड़ी बताने में लगे हुए है लेकिन जनता लोकसभा के चुनाव में किसको पास करेगी यह तो आने वाला समय बतायेगा।