गाजीपुर। लुटावन महाविद्यालय के प्रांगण में उमड़े जनसैलाब को सम्बोधित करते हुए सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि जनता की सरकार केवल समाजवादी ही बना सकते हैं। आज भी लोग सपा की सरकार को याद करते हैं। अडाणी पर टिप्पणी करते हुए कहा कि भाजपा वालों को आजकल विटामीन ‘A’ का ओवरडोज हो गया है। कुछ वर्ष पहले केंद्र सरकार ने नोटबंदी का फैसला करके यह कहां था कि इससे काला धन खत्म हो जायेगा। देश में आतंकवाद और गरीबी खत्म हो जायेगी। लेकिन आज हालात पहले से भी बदतर हो गये हैं। महंगाई, बरोजगारी और भ्रष्टाचार चरम पर है। भारत एक गरीब देश है जहां पर महंगाई, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार का बोलबाला है ऐसे में यहां का एक व्यापारी दुनिया का नम्बर दो पर पहुंच जाता है। उन्होने कहा कि हम सोचते थे कि 2024 के लोकसभा चुनाव में भाजपा अडाणी को सामने लायेगी और कहेगी कि भारत के व्यापारी का दुनिया में बोलबाला है लेकिन आज के समय अडाणी कहां पहुंच गया। अडाणी के शेयर गिरने से कितने लोगों का पैस डूब गया, कितने लोग कंगाल हो गये। एलआईसी, एसबीआई में गरीबों का पैसा होता है। उन्होने भाजपा से पूछा कि एलआईसी, एसबीआई का पैसा डूबने पर वह किसको जेल भेजेगी। सपा सुप्रीमो ने कहा कि भाजपा से जनता जानना चाहती है कि किसानों का विकास कब होगा। उनकी आमदनी कब दूना होगी। पहले उत्तर प्रदेश सरकार ने एमओयू के माध्यम से पांच लाख करोड़ रुपये का व्यापारिक समझौता किया, एक भी कारखाना जमीन पर नहीं उतरा। डिफेन्स कॉरोडोर में मिसाइल बनाने की घोषणा की लेकिन एक भी मिसाइल नही बनी। बीजेपी के सूदखोर सूद पर खूब पैसा बांट रहे हैं वसूली के समय गुंडई कर रहे हैं। जिसके चलते लोग आत्महत्या कर रहे हैं। उनपर बीजेपी का बुलडोजर नहीं चल रहा है। सपा के कार्यकर्ताओं को झूठे मुकदमों में फंसाया जा रहा है। बीजेपी के लोग कुछ भी लिखते रहेंगे एफआईआर नही होगा जबकि दूसरा लिखेगा तो जेल में भेज दिया जायेगा। उन्होने कहा कि जब भी हम केंद्र सरकार में मजबूत होंगे तो सबसे पहले सेना में भर्ती स्कीम अग्निवीर योजना को समाप्त करेंगे। इससे देश के नौजवानों का अहित हो रहा है। पाकिस्तान से नही चीन से हिंदुस्तान को सबसे ज्यादा खतरा है क्योंकि चीन एक तरफ सीमा पर जमीन हड़प रहा है तो दूसरी तरफ बाजार पर कब्जा कर रहा है। जनसभा में लुटावन महाविद्यालय के प्रबंधक डा. विभा यादव ने बूके देकर उनका स्वागत किया इसके बाद विधायक ओमप्रकाश सिंह, मन्नू अंसारी, जैकिशन साहू, पूर्व एमएलसी काशीनाथ यादव, पूर्व सांसद जगदीश कुशवाहा, पूर्व मंत्री बलराम यादव, अंबिका चौधरी, राजेश कुशवाहा, पूर्व विधायक सिबगतुल्लाह अंसारी, शम्मी सिंह, जय सिंह पप्पू, राहुल यादव, राजकुमार पांडेय, समीर सिंह, आमीर अली, दिनेश यादव, रामधारी यादव, मुन्नन यादव, अरुण श्रीवास्तव पूर्व विधायक उमाशंकर कुशवाहा, गोपाल यादव, पूर्व एमएलसी विजय यादव, तहसीन अहमद, जयहिंद यादव आदि लोगों ने स्वागत किया। विधायक डा. वीरेंद्र यादव ने अंगवस्त्र व स्मृति चिह्न देकर सपा सुप्रीमो सम्मान किया और कहा कि वह अपने पिता के बताये हुए रास्ते पर चलकर समाजवादी आंदोलन को आजीवन आगे बढ़ाते रहेंगे। उन्होने आये हुए लोगों के प्रति आभार प्रकट किया। अध्यक्षता रामधारी यादव व संचालन पूर्व मंत्री रमाशंकर राजभर ने किया।