Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / पूर्व मंत्री स्‍व. कैलाश यादव के प्रतिमा का सपा सु्प्रीमो अखिलेश यादव ने किया अनावरण, बोले- समाजवादी आंदोलन के लिए हमेशा रहे संघर्षरत

पूर्व मंत्री स्‍व. कैलाश यादव के प्रतिमा का सपा सु्प्रीमो अखिलेश यादव ने किया अनावरण, बोले- समाजवादी आंदोलन के लिए हमेशा रहे संघर्षरत

गाजीपुर। समाजवादी पार्टी के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष अखिलेश यादव गुरुवार को लुटावन महाविद्यालय सकरा के प्रांगण में स्‍थापित पूर्व मंत्री कैलाश यादव के प्रतिमा का अनावरण किया। इसके बाद उन्‍होने प्रांगण में स्थित मंदिर में ही पूजा-अर्चना की। कार्यक्रम को सम्‍बोधित करते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि यह ध्रुव सत्‍य है कि जो धरती पर जन्‍म लेगा उसकी मृत्‍यु निश्‍चित है। स्‍व. कैलाश यादव ने अपने जीवन काल में संघर्ष करके हम सबको व समाजवादी आंदोलन को आगे बढ़ाया है। अखिलेश यादव ने इस अवसर पर स्‍व. रामकरन दादा को भी याद किया और कहा कि नेताजी, रामकरन दादा और कैलाश यादव ने हमे विरासत में समाजवादी आंदोलन सौंपा है अब हमारी जिम्‍मेदारी है कि इस समाजवादी आंदोलन को और आगे बढ़ायें। हमने अपने मुख्‍यमंत्री काल में स्‍व. कैलाश यादव को पंचायती राज मंत्री बनाया था और उन्‍होने त्रिस्‍तरीय पंचायत चुनावों में काफी कुशलता का परिचय देते हुए वार्डों का निर्धारण किया। गाजीपुर वीरों व समाजवादियों की धरती है। यहां पर ब्रिगेडियर उस्‍मान और परमवीर चक्र विजेता अब्‍दुल हमीद पैदा हुए है। इस अवसर पर सपा के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष अखिलेश यादव ने स्‍व. कैलाश यादव पर लिखी पुस्‍तक का विमोचन भी किया। लुटावन महाविद्यालय के प्रांगण में पहुंचने पर छात्राओं ने पुष्‍प वर्षा कर सपा सु्प्रीमो अखिलेश यादव का स्‍वागत किया। इसके बाद अखिलेश यादव ने बटन दबाकर प्रतिमा का अनावरण किया।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

गाजीपुर: सरकारी धान क्रय केंद्रो पर धान बेंचे किसान, मिलेगा उचित मूल्‍य-जिलाधिकारी

गाजीपुर। क्राप कटिंग प्रयोग के आधार पर जनपद  में फसलों की औसत उपज और उत्पादन …