Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव के कार्यक्रम को ऐतिहासि‍क बनाने को विधायक मन्नू अंसारी ने कसी कमर

सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव के कार्यक्रम को ऐतिहासि‍क बनाने को विधायक मन्नू अंसारी ने कसी कमर

गाजीपुर। मुहम्‍मदाबाद विधानसभा की समाजवादी पार्टी की बैठक विधायक मन्‍नू अंसारी के आवास फाटक पर सम्‍पन्‍न हुई। बैठक में 9 फरवरी को लुटावन महाविद्यालय सकरा में आयोजित कार्यक्रम को सफल बनाने पर विचार विमार्श किया गया। विधायक मन्‍नू अंसारी ने आये हुए नेताओं, ग्राम प्रधानों, बीडीसी, जिला पंचायत सदस्‍यों को सम्‍बोधित करते हुए कहा कि 9 फरवरी को लुटावन महाविद्यालय सकरा में समाजवादी पार्टी के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष अखिलेश यादव का आगमन हो रहा है। वह जनपद के समाजवादी पार्टी के वरिष्‍ठ नेता और पूर्व कैबिनेट मंत्री स्‍व. कैलाश यादव के प्रतिमा का अनावरण करेंगे। इसके बाद जनसभा को सम्‍बोधित करेंगे। मन्‍नू अंसारी ने सभी समाजवा‍दी लोगों से अपील किया कि इस कार्यक्रम को ऐतिहासिक बनाने के लिए भारी से भारी संख्‍या में कार्यक्रम स्‍थल पर समय से पहुंचे। कार्यक्रम की अध्‍यक्षता विधानसभा अध्‍यक्ष गोवर्धन यादव व संचालन अजय यादव ने किया।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

गाजीपुर: दानवीर भामाशाह के जन्म दिवस पर गाजीपुर के व्‍यापारी हुए सम्‍मानित

गाजीपुर। मुख्य विकास अधिकारी संतोष कुमार वैश्य ने दानवीर भामाशाह के जन्म दिवस के अवसर …