गाजीपुर। डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या 8 फरवरी को दुल्लहपुर जलालाबाद स्थित पिछड़ा वर्ग आयोग के पूर्व उपाध्यक्ष स्व. प्रभुनाथ चौहान के आवास पर जायेंगे। यह जानकारी भाजपा के प्रदेश सह मीडिया प्रभारी नवीन श्रीवास्तव ने दी है। श्री श्रीवास्तव ने बताया कि स्व. प्रभुनाथ चौहान के आवास पर जाकर डिप्टी सीएम केशव मौर्या उन्हे श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे। इसके बाद परिजनों से वार्ता करेंगे। इस कार्यक्रम के बाद पूर्व एमएलसी ब्रजभूषण कुशवाहा के आवास पर जाकर उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी लेंगे।
