गाजीपुर। सीबीएसई के क्षेत्रीय कार्यालय प्रयागराज द्वारा कपैसिटी बिल्डिंग प्रोग्राम के अंतर्गत स्कूल हेल्थ एंड वेलनेस विषय पर डालिम्स सनबीम स्कूल गांधीनगर मे जिले भर के सीबीएसई स्कूल के लगभग पचास शिक्षकों को सीबीएसई द्वारा नियुक्त ट्रेनर अखिलेश मिश्रा प्रिंसिपल रेङियेन्ट सेंट्रल अकैडमी अम्बेडकर नगर एवं डॉ राजेश कारकून प्रिंसिपल माउंट लिटेरा स्कूल गाजीपुर द्वारा दो दिवसीय ट्रेनिंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। ट्रेनिंग कार्यक्रम की शुरुआत डॉ प्रेरणा राय प्रिंसिपल डालिम्स सनबीम स्कूल गांधीनगर, डॉ राजेश कारकून प्रिंसिपल माउंट लिटेरा स्कूल गाजीपुर एवं अखिलेश शुक्ला प्रिंसिपल रेङियेन्ट सेंट्रल अकैडमी अम्बेडकर नगर द्वारा द्वीप प्रज्जवल्लित करके किया गया। प्रिंसिपल अखिलेश शुक्ला ने बताया कि दो दिवसीय ट्रेनिंग सत्र मे कुल ग्यारह सत्र थे जिसमें अनेक नई नई विधियों से सभी शिक्षकों को ट्रेन किया गया| डॉ राजेश कारकून प्रिंसिपल माउंट लिटेरा स्कूल गाजीपुर एव coordinator सीबीएसई स्कूल गाजीपुर ने कहा कि नई शिक्षा नीति लागू होने के बाद से सभी सीबीएसई शिक्षकों को प्रति वर्ष पचीस घंटे की ट्रेनिंग अनिवार्य है| इस क्रम मे उन्होने कहा कि सीबीएसई प्रयागराज द्वारा आयोजित ट्रेनिंग को पिछड़े क्षेत्र मे शानदार तरीके से आयोजित करके डालिम्स सनबीम स्कूल गांधीनगर ने काफी नेक पहल की है शिक्षकों एवं शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार लाने के लिए एक अच्छा प्रयास किया है। उक्त कार्यक्रम मे डालिम्स सनबीम स्कूल गांधीनगर, एम जे आर पी स्कूल गाजीपुर, डालिम्स सनबीम स्कूल गाजीपुर, सेंट जेवियर्स दिलदारनगर, रेनबो इंटरनेशनल स्कूल दिलदारनगर, मार्टिन चिल्ड्रेन अकैडमी भावरकोल, चिन्मय भारत अकैडमी नोनहरा, आर एस कान्वेंट बारांचौर, राधिका इंटरनेशनल स्कूल बलिया, एमबीसन स्कूल बलिया, डिवाइन ग्लोबल ज़मनिया, श्याम इंटरनेशनल स्कूल आदि के प्रिंसिपल एवं शिक्षकों ने दो दिवसीय ट्रेनिंग सत्र मे प्रतिभाग किया।