Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / महाराणा कुंभ में नेता अरूण सिंह ने युवाओ में भरा जोश, कहा- महाराणा प्रताप से लें प्रेरणा आज के युवा

महाराणा कुंभ में नेता अरूण सिंह ने युवाओ में भरा जोश, कहा- महाराणा प्रताप से लें प्रेरणा आज के युवा

गाजीपुर। अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा युवा के तत्‍वावधान में आयोजित महाराणा महाकुंभ रविवार को लंका मैदान युवाओ में जोश भरते हुए नेता अरूण सिंह ने कहा कि युवा महाराणा प्रताप से प्रेरणा लें, महाराणा प्रताप ने जन्‍मभूमि के लिए दास्‍तां कभी स्‍वीकार नही की, करोड़ो के हीरे-मोती और राजपाठ ठुकरा कर जंगल में घास की रोटी खाई लेकिन फिर भी मातृभूमि के लिए लड़ते रहें। नेता अरूण सिंह ने कहा कि हमने भी उनसे प्रेरणा लेकर आजीवन कमजोर, गरीब और सर्वण समाज की लड़ाई लड़ता रहा हूं, फलस्‍वरूप मेरे खिलाफ हमेशा उत्‍पीड़न की कार्यवाही होती रहती है लेकिन मैं इसका परवाह नही करता हूं लेकिन स्‍वाभिमान से कभी समझौता नही किया। सत्‍ता की लालच मे आकर कभी अपने नीति-सिद्धांतो के मार्ग से नही डगमगाया। श्री सिंह ने कहा कि आज तलवार की धार सांसद बृजभूषण सिंह के ऊपर लटकी है, कोई बोलने वाला नही दिखाई दे रहा है लेकिन गाजीपुर महाराणा महाकुंभ उन्‍हे मुख्‍य अतिथि बनाने पर राजकुमार सिंह बधाई के पात्र है। उन्‍होने कहा कि यही उनका सम्‍मान है, यही संघर्ष का रास्‍ता है। उन्‍होने कहा कि क्षत्रिय एक स्‍वभाव होता है लड़ने का। हम महाराणा प्रताप से प्रेरणा लेकर देश के लिए समर्पित हूं। श्री सिंह ने कहा कि जब समाज आगे बढ़ता है तब पैर खीचने वाला कोई दूसरा नही होता है बल्कि वह समाज का कोई अपना ही होता है। अरूण सिंह ने जनपद में कई दशको से चलें खूनी गैंगवार को समाप्‍त करने का श्रेय नीलू सिंह को देते हुए कहा कि जहां गैंगवार में गोलियां चलती थी, खून की नदियां बहती थी वहां नीलू सिंह ने अपने प्रयास से सभी क्षत्रियों को एक किया जो बधाई के पात्र है, मैं उनका दिल से सम्‍मान करता हूं। इस अवसर पर अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा युवा के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष कुंवर अवनीत सिंह सहित हजारो गणमान्‍य लोग उपस्थित थे। इस अवसर पर हथियाराम मठ के महंत स्‍वामी भवानीनंदन यति जी ने नेता अरूण सिंह को सम्‍मानित किया। आये हुए अतिथियो के प्रति आभार राजकुमार सिंह ने प्रकट किया।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

गाजीपुर: सरकारी धान क्रय केंद्रो पर धान बेंचे किसान, मिलेगा उचित मूल्‍य-जिलाधिकारी

गाजीपुर। क्राप कटिंग प्रयोग के आधार पर जनपद  में फसलों की औसत उपज और उत्पादन …