गाजीपुर। विद्युत उपकेंद्र पीरनगर टाउन फीडर की हो रही समस्यायों को देखते हुवे तथा ग्रीष्म कालीन ऋतु को देखते हुवे सहायक अभियंता सुधीर कुमार ने शहर क्षेत्र के चारो उपकेंद्र रौजा,लोटनइमली,प्रकाशनगर, पीरनगर उपकेंद्रों का निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि ग्रीष्म कालीन ऋतु को देखते हुए शहर क्षेत्र के उपभोक्ताओं को समय से बिजली,निर्बाध विद्युत आपूर्ति जारी रखने के लिए हमने पूरी तैयारी कर रहा हू ताकि उपभोक्ताओं को निर्बाध विद्युत आपूर्ति ग्रीष्म कालीन ऋतु में सुचारू रूप से संचालित हो सके। वही शहर क्षेत्र में जितने भी जर्जर तार एवम पोल है उसका भी सर्वे का काम अंतिम दौर में है जल्द ही सब बदलकर नया पोल तार लगाया जाएगा वही जहां जहां ओवर लोड क्षमता वाले ट्रांसफार्मर लगा है उसका भी सर्वे का काम चल रहा है, जल्द ही क्षमता वृद्धि करके उच्च क्षमता वाले ट्रांसफार्मर लगाए जायेगे,वही चारो उपकेंद्रों पर लगे फायर बकेट एवम फायर सिलेंडर रिफीलिंग करने के लिए तत्काल ठेकेदार को निर्देशित किए।
[smartslider3 slider="4"]
Check Also
गाजीपुर: सरकारी धान क्रय केंद्रो पर धान बेंचे किसान, मिलेगा उचित मूल्य-जिलाधिकारी
गाजीपुर। क्राप कटिंग प्रयोग के आधार पर जनपद में फसलों की औसत उपज और उत्पादन …