गाजीपुर। तकनीकी शिक्षा एवं शोध संस्थान, पी०जी० कालेज के सभागार में दिनांक 05 फरवरी 2022 एलुमनी मीट का आयोजन किया गया | जिसमें संस्थान के पूर्व छात्रों ने काफी उत्साह और उमंग के साथ हिस्सा लिया | जनपद के लिए सबसे गर्व की बात रही की पूर्वांचल का सबसे पहला और प्रदेश में अग्रणी तकनीकी शिक्षण संस्थान के सन 1994 के प्रवेशित एमसीए के छात्रों ने हिस्सा लेकर इस कार्यक्रम को और भी ऐतिहासिक बना दिया | संस्थान के संरक्षक व प्रबंधक श्री अजीत कुमार सिंह , अपर महाधिवक्ता उ० प्र ० ने बाबू राजेश्वर प्रसाद सिंह की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर और माँ सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण और दीप प्रज्ज्वलित कार्यक्रम का शुभारम्भ किया कर किया | साथ में आये समस्त पूर्व छात्रों ने पुष्पांजलि और माल्यार्पण में हिंसा लिया | देश विदेश से आये पूर्व छात्रों के साथ राष्ट्रगान का गायन कर कार्यक्रम की शुरुआत हुई। कार्यक्रम में देश विदेश सहित कुल 100 पूर्व छात्रों ने प्रतिभाग किया | अपने संस्थान के प्रति लगन और पुनः वहा आने की चाहत उन्हें सात समंदर पार से भी यहां खींच लाई | अपर महाधिवक्ता महोदय ने विदेशों से आये छात्रों की देश के प्रति और अपने संस्थान के प्रति इतनी ललक देख पूरी तरह से मोहित हो गए | प्रबंधक ने शासन की महत्वाकांछी योजना स्टार्ट अप के क्रियान्वन हेतु इस संसथान में एलुमनी मीट आयोजित करवाई जिससे जनपद के छात्रों का विकास हो सके और रोजगार का सृजन किया जा सके | पूर्व छात्र जो प्रतिष्ठित कंपनियों में कार्यरत हैं उनके द्वारा यहां के छात्रों से रूबरू करवाया और रोजगार सृजन के तरीकों से अवगत करवाया। जापान की प्रतिष्ठित कंपनी में कार्यरत पूर्व छात्र सुनील कुमार ने छात्रों की मूल कमियों और कठिनाईओं से अवगत करा उनके निराकरण के उपाय बताये | उनका कहना था की हिंदी मीडियम और हिंदी भाषी क्षेत्र के छात्र भी सफलता की उचाईयों तक पहुंच सकते हैं, इसके लिए भाषा कोई व्यवधान नहीं है | पूर्व छात्र अजय सिंह ने छात्रों के साथ इंटरैक्शन किया और उनकी कन्फूशन का भी निराकरण किया | पूर्व छात्र आशु कृष्ण ने ग्रीन एनर्जी एवं आर्टिफिशल इंटेलिजेंस से सम्बंधित जानकारियों से अवगत कराया | शरद वरनवाल और राम लक्ष्मण यादव ने अपने विचार प्रस्तुत किये | पूर्व छात्र हेमंत कुमार उपाध्याय ने काव्य पाठ कर कार्यक्रम की शमा को ही बदल दिया | पूर्व छात्रा प्रीती सिंह ने गजल गाकर सबका मनमोह लिया।कार्यक्रम का संयोजन और संचालन डा० अमित प्रताप ने किया | सहायक निदेशक डा ० अजीत प्रताप सिंह ने कार्यक्रम में आये पूर्व छात्रों का आभार व्यक्त किया और भविष्य में और भी ज्यादा संख्या में आमंत्रित करने को कहा | कार्यक्रम के दौरान डा० एस० एन० राय, कृपा शंकर सिंह, डा० नीतू सिंह, डा० दिनेश सिंह, अजातशत्रु सिंह, अभिषेक सिंह, सुभाष चंद्र गुप्ता, कमला प्रसाद गुप्ता, दुर्गेश कुमार सिंह एवं समस्त शिक्षक और कर्मचारी मौजूद रहे।
