गाजीपुर। मेडिकल कॉलेज के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती एक वृद्ध असहाय माता जी को बी.पॉजिटिव ब्लड की अति आवश्यकता थी। इनकी कोई संतान नहीं है परिवार में केवल वृद्ध पति-वृद्ध पत्नी के अलावा कोई नहीं है इसलिए भर्ती वृद्ध माता जी के वृद्ध पति बहुत परेशान थे। जिसकी जानकारी कुंवर वीरेन्द्र सिंह के माध्यम से सर्विलांस सेल में कार्यरत कांस्टेबल दिनेश कुमार जी को हुई। कांस्टेबल दिनेश कुमार जी बिना समय गवाएं मेडिकल कॉलेज के ब्लड बैंक आकर और रक्तदान करके भर्ती वृद्ध माता जी और उनके वृद्ध पति से मिलकर चले गए। पूर्व में भी वृद्ध माता जी कुंवर वीरेन्द्र सिंह ने स्वयं रक्तदान करके ब्लड चढ़वाये थे।
