Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने गाजीपुरवासियों को जगाया, कहा गलत बटन दबेगी तो माफिया राज और सही बटन दबेगा तो होगा विकास

राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने गाजीपुरवासियों को जगाया, कहा गलत बटन दबेगी तो माफिया राज और सही बटन दबेगा तो होगा विकास

गाजीपुर। भाजपा के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष जेपी नड्डा व सीएम योगी ने जिले की जनता को जगाया और कहा कि लोकतंत्र में मत का बड़ा महत्‍व है अगर बटन गलत जगह दबेगी तो माफिया राज आ जायेगा और सही जगह दबेगी तो विकास व स्‍वराज आ जायेगा। राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष जेपी नड्डा ने शुक्रवार को राजकीय आईटीआई मैदान में विशाल जनसभा को सम्‍बोधित करते हुए कहा कि भाजपा के समय गाजीपुर का कितना विकास हुआ, मेडिकल कालेज, पूर्वांचल एक्‍सप्रेस-वे, वाराणसी-गोरखपुर एक्‍सप्रेस-वे और रेल का काफी विस्‍तार हुआ लेकिन आज वर्तमान सांसद का एक ही काम है कि भाई को जेल से कैसे छुड़ाना है। उन्‍होने कहा कि आज भारत ब्रिटेन को पछाड़ कर विश्‍व का पांचवा अर्थव्‍यवस्‍था वाला देश बन गया है। 2014 से पहले 92 प्रतिशत मोबाइल विदेश से मंगाये जाते थे और अब 97 प्रतिशत मोबाइल भारत में बनता है। एप्‍पल का आईफोन अब भारत में बन रहा है। दुनिया में भारत सबसे सस्‍ती और असरदार दवाई बना रहा है। आटो मोबाईल्‍स क्षेत्र में भारत दुनिया में तीसरे नम्‍बर का वाहन निर्माता देश है। 11 करोड़ 78 लाख किसान सम्‍मान निधि सीधे किसानों के खाते में भेजी जा रही है। पूरे देश में 220 करोड़ कोरोना रोधी टीका बुस्‍टर डोज सहित लग चुका है। आज यूपी हाईवे, रेलवे, इंटरनेट, इंफ्रास्‍ट्रक्‍चर क्षेत्र में छलांग लगता हुआ आगे बढ़ रहा है। अखिलेश सरकार में जब मोदी जी केंद्र से पैसा भेजते थे तो उनके कटोरे में छेद था और पैसा कही और चला जाता था। एशिया का सबसे बड़ा एयरपोर्ट जेवर में बन रहा है। गोरखपुर में एम्‍स, और बीएचयू में एम्‍स के बराबर सुविधा मिलना शुरु हो गया है। करोड़ों गरीब, शोषित दलितों को पांच किलो अनाज, रसोई गैस, और बिजली चौबिसों घंटा मिल रही है। 12 करोड़ इज्‍जत घर बनाये गये हैं। 3 करोड़ 60 लाख प्रधानमंत्री योजना के तहत आवास बनाये गये हैं। मुख्‍यमंत्री आवास योजना के तहत 45 लाख आवास बनाये गये हैं। प्रधानमंत्री सड़क योजना के तहत हर गांवों को सड़क से जोड़ा जा रहा है। आयुष्‍मान कार्ड और जन आरोग्‍य योजना के तहत गरीबों का फ्री में इलाज हो रहा है। उन्‍होने जनपदवासियों से अपील किया कि गाजीपुर को विकास, बिजली व शांति चाहिए तो कमल खिलाना पड़ेगा।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

मिष्ठान विक्रेता के साथ ऑनलाइन ठगी

गाजीपुर। सादात नगर के वार्ड एक निवासी मिष्ठान विक्रेता प्रदीप गुप्ता पुत्र घुरहू गुप्ता से …