Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / एसडीएम जमानियां ने जरूरतमंद लोगों के बीच किया कम्बल वितरण

एसडीएम जमानियां ने जरूरतमंद लोगों के बीच किया कम्बल वितरण

गाजीपुर। शीतलहर को देखते हुए शनिवार की रात्रि समय भ्रमण के दौरान तहसील प्रशासन की ओर से कंबल वितरण किया गया। इस अवसर पर सभी  जरूरतमंदों को बुलाया कर कंबल का वितरण एसड़ीएम द्वारा किया गया। शनिवारकी रात्रि समय उपजिलाधिकारी भारत भार्गव, तहसीलदार लालजी विश्वकर्मा, नायब तहसीलदार अवनीश कुमार नगर में भ्रमण के दौरान स्वयंसेवी संस्थाओं के सहयोग से पांडेय मोड़ मुसहर बस्ती पहुंचकर जरूरतमंदों के बीच कंबल वितरण किया। आएदिन कंबल वितरण को लेकर तहसील परिसर पहुंचकर जरूरतमंदों की भीड़ को देखते हुए। रात्रि समय भ्रमण के दौरान गरीब और असहाय के बीच शनिवार को कंबल वितरण किया। लगभग 4 दर्जन असहाय व गरीबों के बीच कंबल बांटा गया। इस मौके पर एसडीएम भारत भार्गव ने कहा कि गरीबों की सेवा ही सच्ची सेवा है भीषण ठंड को देखते हुए कंबल का वितरण की जा  रही है। मौके पर रहमतुल्ला उर्फ बाबू भाई के अलावा धनन्जय मौर्य आदि के बीच जरूरतमंदों के बीच कंबल का वितरण किया गया। बताया जा रहा है। की नगर पालिका परिषद द्वारा भीषण गलत ठिठुरती ठंड को देखते हुए सड़क पर जीने को मजबूर हुए लोगों तथा असहाय लोगों तथा जरूरत मंद लोगों में पालिका प्रशासन नहीं ले रहा सुध, कंपकंपी में गरीबों की बीत रहीं रातें, नगर पालिका परिषद के प्रशासनिक अधिकारियों को ध्यान देने की जरूरत है। फ़ोटो

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

गाजीपुर पुलिस का आवश्यक संदेश- जानकार बनें, सुरक्षित रहें

गाजीपुर। आजकल कॉल करके, मैसेज भेज कर और अब तो automated/pre – recorded call से …