Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / गाजीपुर :भारतीय सेना से रिटायर होकर गांव पहुंचे जवान का ग्रामवासियो ने किया भव्‍य स्‍वागत

गाजीपुर :भारतीय सेना से रिटायर होकर गांव पहुंचे जवान का ग्रामवासियो ने किया भव्‍य स्‍वागत

गाजीपुर। सैदपुर ब्लॉक के ग्राम खानपुर में भारतीय सेना (Indian Army) से सेवानिवृत्त होकर गांव लौटे अमित कुमार पाण्डेय , पिता जयप्रकाश पाण्डेय का ग्रामीणों ने जोरदार स्वागत किया। ग्रामीणों ने सम्मान समारोह आयोजित करके सेना के जवान का अभिनंदन किया। सेना से रिटायर होने के बाद पहली बार गांव पहुंचे जवान का बाजे-गाजे के साथ पूरे गांव में रथ में बैठाकर जुलूस निकाला गया। लोगों ने फूलों की वर्षा करते हुए जवान के प्रति आभार प्रकट किया। इस बीच पूरा गांव भारत माता के जयकारे से गूंजता रहा, फूलों की वर्षा करते हुए ग्रामीणों ने  कहा, हमें तुम पर गर्व है। जवान  अमित कुमार पाण्डेय से मिलने व देखने के लिए लोग घर से बाहर निकले अैार फूल माला से स्वागत किया। जवान ने भी अपने गृह ग्राम में मिले प्रेम व आदर को हाथ जोड़कर स्वीकार किया। भ्रमण के दैारान ग्रामीणों ने देश भक्ति के नारे भी लगाए। मिलनसार एवं मेहनत कश अमित लगभग 20 वर्ष तक भारतीय सेना मे रहे। वे समस्त ग्रामवासियों से मिलकर खुश व भावुक नजर आए। यह पहला मौका है जब सेना से रिटायरमेंट के बाद किसी जवान का इस अंदाज में स्वागत किया गया है। स्वागत समारोह में  रिश्तेदारों ने बताया कि 20 साल देश के अलग-अलग राज्यों की सीमाओं पर तैनात रहते हुए कठिन परिस्थितियों में देश की सेवा की। आने वाले युवा पीढ़ी के प्रेरणा स्त्रोत बनकर जवान अब युवाओं को सेना में जाने के लिए मार्गदर्शन प्रदान करेंगे। स्वागत करने वालों में रिंकू पांडेय, जेएस तिवारी, शशि तिवारी, अनुज पांडेय,विशाल पांडेय सहित गांव के सैकड़ों नागरिक उपस्थित रहे।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

गाजीपुर: सरकारी धान क्रय केंद्रो पर धान बेंचे किसान, मिलेगा उचित मूल्‍य-जिलाधिकारी

गाजीपुर। क्राप कटिंग प्रयोग के आधार पर जनपद  में फसलों की औसत उपज और उत्पादन …