गाजीपुर। उपायुक्त उद्योग जिला उद्योग प्रोत्साहन तथा उद्यमिता विकास केन्द्र प्रवीण कुमार मौर्य ने बताया है कि समस्त उद्यमियों/निर्यातकों/व्यापारियों एवं नव निवेशकों को सूचित किया जाता है कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा 10 से 12 फरवरी, 2023 तक लखनऊ में उत्तर प्रदेश ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023 का आयोजन कर रही है, जिसके परिप्रेक्ष्य में मुख्य सचिव, उत्तर प्रदेश शासन लखनऊ द्वारा प्रत्येक जनपद में दिनांक 20, जनवरी, 2023 तक जनपद स्तरीय इन्वेस्टर्स मीट आयोजित किये जाने का निर्देश दिया गया है।उक्त क्रम में जिलाधिकारी द्वारा जनपद स्तर पर इन्वेस्टर्स समिट दिनांक 17.01.2023 को जनपद गाजीपुर में आयोजित किया जा रहा है एवं उनके द्वारा उद्यमियों/निर्यातकों/व्यापारियों एवं नव निवेशकों से अपील किया गया है कि सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम अन्तर्गत नवीन इकाई हेतु रू0 1.00 करोड़ से अधिक निवेश करने वाले निवेशक कार्यालयः उपायुक्त उद्योग, जिला उद्योग प्रोत्साहन तथा उद्यमिता विकास केन्द्र, गाजीपुर में सम्पर्क कर अपने निवेश प्रस्ताव प्रदेश सरकार की वेबसाइट निवेश सारथी पर पंजीकरण कराना सुनिश्चित करें, जिससे इकाई स्थापना में आवश्यक अनापत्ति प्रमाण पत्र/आने वाली समस्याओं का निराकरण सम्बन्धित विभागों से कराया जा सके एवं सरकार द्वारा विभिन्न नीतियों के तहत अनुमन्य लाभो को ससमय दिलाया जा सके तथा जनपद स्तर पर आयोजित होने वाले समिट में प्रतिभाग कराया जा सके।
[smartslider3 slider="4"]
Check Also
गाजीपुर: सरकारी धान क्रय केंद्रो पर धान बेंचे किसान, मिलेगा उचित मूल्य-जिलाधिकारी
गाजीपुर। क्राप कटिंग प्रयोग के आधार पर जनपद में फसलों की औसत उपज और उत्पादन …