Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / सीएम योगी की कृपा से यूपी में भोजपुरी फिल्म बनाने पर मिलेगा 50 प्रतिशत का अनुदान- सुभाष पासी

सीएम योगी की कृपा से यूपी में भोजपुरी फिल्म बनाने पर मिलेगा 50 प्रतिशत का अनुदान- सुभाष पासी

गाजीपुर। सीएम योगी अपने दो दिन के मुंबई प्रवास के दौरान हिंदी और भोजपुरी फिल्‍मों के बड़े निर्माता, कलाकार, हास्‍य कलाकार, निर्देशक आदि से मिले। भोजपुरी फिल्‍म स्‍टार व सांसद दिनेश लाल निरहुआ, सांसद मनोज तिवारी, और सुभाष पासी के नेतृत्‍व में भोजपुरी फिल्‍म इंडस्ट्रीज के निर्माता और कलाकार सीएम योगी से मिले। इस संदर्भ में सुभाष पासी ने पूर्वांचल न्‍यूज डाट काम को बताया कि सीएम योगी ने भोजपुरी फिल्‍म निर्माता व कलाकारों के प्रोत्‍साहन के लिए कई ऐतिहासिक घोषणा किया है जिसमे भोजपुरी फिल्‍म जिसकी शूटिंग यूपी के अंदर होगी। उसके लागत का 50 प्रतिशत अनुदान सरकार देगी। इसके अलावा उत्‍तर प्रदेश में स्‍टूडियो और लैब के निर्माण पर 25 प्रतिशत का अनुदान मिलेगा। इसके अलावा फिल्‍मी कलाकारों, गीतकारों, टेक्निकल स्‍टाफ, सेट निर्माण करने वाले इंजीनियर आदि के प्रशिक्षण के लिए इंस्‍टीट्यूट खोला जायेगा। सुभाष पासी ने बताया कि भोजपुरी कलाकारों गीतकारों को बढ़ावा देने के लिए कई राहत पैकेज देने की भी घोषणा की है। सीएम योगी के नेतृत्‍व में आज प्रदेश भयमुक्‍त होकर विकास के रास्‍ते पर चल रहा है जिससे पूरी दुनिया की नजरें यूपी पर टीकी है।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

मुख्तार अंसारी था देश का सबसे बड़ा माफिया, सपा प्रत्याशी का बयान निंदनीय- आशुतोष राय

गाजीपुर। भाजयुमो के पूर्व प्रदेश अध्‍यक्ष आशुतोष राय ने पत्रकारो को बताया कि मुख्‍तार अंसारी …