गाजीपुर। जंगीपुर विधानसभा में प्रधानमंत्री सड़क योजना अन्तर्गत निर्मित बद्धोपुर से गोविंदपुर सड़क का लोकार्पण गुरूवार को सांसद अफजाल अंसारी और क्षेत्रीय विधायक वीरेंद्र यादव ने संयुक्त रूप से किया। सांसद अफजाल अंसारी ने बताया कि इस सड़क की कुल लंबाई 8.630 किलोमीटर है जिसकी लागत 5 करोड़ 24 लाख रूपये है। उन्होने अपने सांसद निधि का ब्यौरा देते हुए बताया कि अबतक तीन सालो में साढे सात करोड़ निधि प्राप्त हुआ है, जिसपर हमने सवा सात करोड़ रूपये का प्रस्ताव दे दिया है। हमने सांसद निधि से सड़क, खड़ंजा-नाली, हैंडपाइप, अंबेडकर पार्क आदि पर प्रस्ताव दिया है। उन्होने कहा कि वर्तमान समय में पूरे देश की जनता मंहगाई और युवक बेरोजगारी से परेशान है, देश का अन्नदाता किसान मंहगाई और आवारा पशुओ के दोहरी मार से बेहाल है। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक वीरेंद्र यादव ने कहा कि सबसे ज्यादा सड़के जंगीपुर विधानसभा में जर्जर है, हमने सभी सड़को का प्रस्ताव कई बार प्रदेश भाजपा सरकार को दिया है लेकिन उसपर अभी तक कोई भी कार्य नही हुआ है। भाजपा सरकार का विकास से कोई लेना-देना नही है वह आपस में लड़ाकर राजनीति कर रही है। उन्होने कहा कि सांसद अफजाल अंसारी ने सबसे ज्यादा सड़के जंगीपुर विधानसभा में बनवाये हैं इसके लिए वह बधाई के पात्र है। इस अवसर पर पूर्व मंत्री रमाशंकर राजभर, मुन्नन यादव, पूर्व जिलाध्यक्ष बसपा गुड्डू राम, सुभाष उर्फ गुड्डू, ग्राम प्रधान आकाश राजभर, निर्मल यादव, शिवमुनी चौहान, विजय यादव उपस्थित थे।
