Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / समाज और राजनीति के लिए दर्पण का कार्य करेगा भारत एक्सप्रेस न्यूज चैनल- उपेंद्र राय

समाज और राजनीति के लिए दर्पण का कार्य करेगा भारत एक्सप्रेस न्यूज चैनल- उपेंद्र राय

गाजीपुर। भारत एक्‍सप्रेस न्‍यूज चैनल के संस्‍थापक चेयरमैन उपेंद्र राय का गृह जनपद आगमन पर उनके शुभचिंतकों ने भव्‍य स्‍वागत किया। पत्रकार वार्ता में उपेंद्र राय ने कहा कि मैं खतरों का खिलाड़ी हूं। रिस्‍क लेना मेरा शौक है। कोरोना काल के मंदी के बावजूद भी मैं भारत एक्‍सप्रेस न्‍यूज चैनल का लांच कर रहा हूं क्‍योंकि वर्तमान समय में जो न्‍यूज चैनल देश में चल रहे हैं उनके समाचार परोसने की पद्धति से आज भारत की जनता दूर हो रही है। क्‍योंकि आजकल शाम से ही जो टीवी न्‍यूज चैनलों पर मुर्गा लड़ाने का कार्य शुरु हो जाता है वह रात दस बजे तक चलता रहता है जबतक नेता आपस में लड़कर गाली-गलौज नही कर लेते हैं। जब नेता गाली-गलौज कर हाथापाई की नौबत आती है तो चैनल वाले उस कार्यक्रम को सबसे लोकप्रिय मानते है। ज्‍यादा से जयादा न्‍यूज चैनल निगेटिव परोसते हैं जबकि भारतीय दर्शक इस तरह के कार्यक्रम से उब गया है। मैं न्‍यूज का ऐसा नया कंटेंट लाऊंगा जो सबके लिए लाभदायक होगा। पक्ष-विपक्ष और समाज के हर वर्ग के लिए लोकप्रिय होगा। उन्‍होने बताया कि हमारे देश की 155 करोड़ की आबादी है उनकी समस्‍याओं को दिखाने के लिए अभी न्‍यूज चैनल काफी कम हैं इसलिए मैं भारत एक्‍सप्रेस न्‍यूज चैनल अति शीघ्र लांच कर रहा हूं जो समाज और राजनीति के लिए दर्पण का कार्य करेगा। प्रेसवार्ता से पहले वरिष्‍ठ पत्रकार मनीष मिश्रा, आशीष राय आदि ने स्‍वागत किया। संचालन कमलेश राय ने किया।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

बूथ अध्यक्ष पार्टी का होता रीढ़ की हड्डी- विधायक डा. वीरेंद्र यादव

गाजीपुर। समाजवादी पार्टी की मासिक बैठक पार्टी कार्यालय जंगीपुर में विधानसभा अध्यक्ष राजेन्द्र यादव के …