गाजीपुर। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी ‘नेकी की दीवार’ स्टाल को कचहरी रोड पर नगर के प्रमुख समाजसेवी विवेक कुमार सिंह शम्मी के नेतृत्व में लगाया गया। श्री सिंह ने बताया कि नगर के संभ्रान्त व सक्षम लोगों द्वारा स्टाल पर घरों में न इस्तेमाल होने वाले गर्म कपड़े, शाल, स्वेटर, मोफलर, कम्बल, जूते इत्यादि अपनी स्वेच्छा से स्टाल पर देने का काम किया, जिसको की आने-जाने वाले जरूरतमंद राहगीरों ने लेने का काम किया। उन्होनें बताया कि यह स्टाल नगर के विभिन्न क्षेत्रों में इस कड़ाके की ठंड में लगाया जाता रहेगा, जिससे ज्यादा से ज्यादा जरूरतमंदों की मदद की जा सके। आज पहले दिन स्टाल से करीब-करीब 500 लोगो को गर्म कपड़े, मोफलर, कम्बल, जूते इत्यादि बॉटकर मदद की गयी, जो की आगे भी चलती रहेगी।कार्यक्रम की शुरूआत समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष रामधारी यादव ने जरूरतमंदों को कम्बल वितरण कर किया। साथ में पूर्व जिलाध्यक्ष राजेश कुशवाहा, विधानसभा अध्यक्ष तहसीन अहमद, शिक्षक सभा के चन्द्रिका यादव, सदानन्द यादव, कमला यादव इत्यादि अन्य नगरवासी मौजूद रहें।
Home / ग़ाज़ीपुर / विवेक सिंह शम्मी के नेतृत्व में लगा नेकी की दीवार का स्टाल, जरूरतमंदो को मिले गर्म कपड़ें
[smartslider3 slider="4"]
Check Also
पब्लिक स्कूल एसोसिएशन गाजीपुर के खेलकूद प्रतियोगिता में एमजेआरपी पब्लिक स्कूल प्रथम
गाजीपुर। पब्लिक स्कूल एसोसिएशन के द्वारा जिला स्तरीय अंतर स्कूल खेलकूद प्रतियोगिता के अंतर्गत दो …