गाजीपुर। नगर पालिका परिषद द्वारा जनता के मूलभूत सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए लगातार जनहित के कार्य किए जा रहे हैं। इसी क्रम में आज सकलेनाबाद दुर्गा चौक पर एक आरओ वाटर प्यूरीफायर प्लान्ट का लोकार्पण भाजपा काशी प्रान्त की उपाध्यक्ष सरोज कुशवाहा एवं नगर पालिका परिषद की अध्यक्ष सरिता अग्रवाल द्वारा किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए सरोज कुशवाहा ने कहा कि माता रानी के दरबार में उनकी प्रेरणा से नगर पालिका परिषद की अध्यक्ष सरिता अग्रवाल द्वारा जो आरओ वाटर प्यूरीफायर प्लान्ट का सौगात दिया गया है वह काफी सराहनीय है। सरिता अग्रवाल एक गृहिणी है और गृहिणी होने के नाते जिस प्रकार घर को व्यवस्थित ढंग से चलाती है उसी प्रकार अपने पूरे नगर को बेहतर व व्यवस्थित करने का कार्य कर रहीं हैं। सरिता अग्रवाल ने कहा कि माता के दरबार में गरीबो, मजदूरों, दलितों, शोषितों के हितार्थ शुद्ध पेयजल की व्यवस्था माता रानी की कृपा से ही संभव हो पाया है। हम सब नगर की बुनियादी सुविधाओं को देने के लिए कृत संकल्पित हैं और उसी दिशा में आगे बढ़ रहे हैं। विनोद अग्रवाल ने कहा कि 500 लीटर स्टोरेज के साथ प्रतिघंटा 150 लीटर पानी फिल्टर की क्षमता वाला प्लान्ट से यहाँ के आस-पास के लोगों के अलावा बाहर से आने जाने वाले लोगों को भी शुद्ध पेयजल का लाभ मिलेगा। उन्होंने नगर के विकास कार्यों की भी चर्चा की। रासबिहारी राय, अमरनाथ दुबे व सभासद सरिता गुप्ता ने नगर पालिका परिषद की अध्यक्ष सरिता अग्रवाल को यहाँ पर वाटर प्यूरीफायर लगाने के लिए धन्यवाद दिया एवं नगर पालिका द्वारा चल रहे विकास कार्यों की भी तारीफ की। संचालन पूर्व सभासद अशोक मौर्या ने किया। इस अवसर पर भाजपा नगर अध्यक्ष सुनील गुप्ता, मंदिर कमेटी के आयोजक जयलाल जी, अभिनव सिंह छोटू, अजय कुशवाहा, हेमन्त त्रिपाठी, निखिल राय, राकेश जायसवाल, रेनु गुप्ता, गोपी गुप्ता, योगेश शुक्ला, संतोष पाठक, अजय गुप्ता, प्रमोद गुप्ता, भानु केशरी, प्रीति गुप्ता, रूपेश सिंह के अलावा सभासद/प्रतिनिधि कमलेश बिन्द, नफीस भाई, नेहाल अहमद, सोमेश मोहन राय, अजय राय दारा, अनिल वर्मा, संजय कटियार, विनोद कुशवाहा, जयप्रकाश गुप्ता आदि उपस्थित थे। इस अवसर पर माता रानी के दरबार में मन्दिर कमेटी द्वारा भव्य भण्डारे एवं माता रानी का जागरण का भी आयोजन किया गया। इस अवसर पर मन्दिर कमेटी के लोग भी काफी उपस्थित थे।
