Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / सीएम योगी का मुम्‍बई में सुभाष पासी ने किया भव्‍य स्‍वागत

सीएम योगी का मुम्‍बई में सुभाष पासी ने किया भव्‍य स्‍वागत

गाजीपुर। सीएम योगी बुद्धवार को इन्‍वेंस्‍टंर्स मीट के तैयारी के लिए मुम्‍बई पहुंचे। एयरपोर्ट पर पूर्व विधायक सुभाष पासी की टीम ने सीएम योगी का बाजे, होर्डिग्‍स-पोस्‍टर से जबरदस्‍त स्‍वागत किया। सुभाष पासी ने सीएम योगी को भाजपा का विशेष रूप से तैयार किया पट्टे को पहनाकर माल्‍यापर्ण किया। इस संदर्भ में सुभाष पासी ने बताया कि सीएम योगी यूपी के गौरव और शान है, पूरे देश में सबसे लोकप्रिय मुख्‍यमंत्री है, उनका मुम्‍बई आना हम सब के लिए बहुत हर्ष का विषय है। अपने प्रिय मुख्‍यमंत्री का स्‍वागत करने के लिए हमने हर संभव तैयारी कर उनका अभिनंदन किया। सुभाष पासी ने बताया कि सीएम योगी आज और कल दो दिनो तक मुम्‍बई में रहेगें, आज उनका मुम्‍बई प्रवासी प्रदेशवासियो से भेंट वार्ता है, इसके बाद होटल ताज में उद्योगपतियो से वार्ता होगी और राजभवन में रात्रि विश्राम करेंगे और गुरूवार को होटल ताज में विभिन्‍न बैंको के बड़े अधिकारियो से वार्ता करेंगे, दोपहर में जीआईएस रोड शो करेंगे। इसके बाद शाम को वालीबुड फिल्‍म इंडस्‍ट्रीज के निर्माता और निदेशको से भेंटवार्ता करेंगे।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

आर्य समाज मंदिर चीतनाथ घाट पर 16 अप्रैल को होगा निशुल्क नेत्र जांच, चश्मा वितरण एवं ऑपरेशन शिविर

गाजीपुर। सक्षम गाजीपुर की इकाई के द्वारा दिनांक 16 अप्रैल 2025 को आर्य समाज मंदिर …