ग़ाज़ीपुर। उड़ीसा टेनिस वॉलीबॉल एसोसिएशन द्वारा आयोजित 24वी नेशनल प्रतियोगिता में जिले की यूथ गर्ल्स खिलाड़ियों ने अपना दबदबा कायम रखते हुए बड़ी जीत दर्ज कर कीर्तिमान बनाया है। 23 से 25 दिसम्बर तक उड़ीसा में राष्ट्रीय टेनिस बॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। प्रतियोगिता में कई राज्यों के पुरुष व महिला खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया था। टेनिस वॉलीबॉल एसोसिएशन के सचिव व उत्तर प्रदेश टीम के कोच देवेंद्र प्रजापति की अगुवाई में जिले से शाह फैज पब्लिक स्कूल, सनबीम स्कूल महराजगंज, एमजेआरपी पब्लिक स्कूल व न्यू शाह फैज पब्लिक स्कूल दिलदारनगर के खिलाड़ियों में शिल्पा सिंह, सिद्धि अग्रवाल, अनुजा स्वेत, भव्या राय, प्रियांशु कुमार, आदित्य चौबे, तौकीर खान, आलोक रंजन यादव ने प्रतिभाग किया। यूथ गर्ल्स टीम ने झारखंड, हरियाणा, आंध्र प्रदेश व महाराष्ट्र को हराकर फाइनल में जगह बनाई बाद में फाइनल मैच उत्तर प्रदेश व गुजरात के बीच खेला गया जिसमें उत्तर प्रदेश की टीम राष्ट्रीय उपविजेता बनी। वहीं मिक्स डबल में भव्या राय व प्रियांशु कुमार ने क्वार्टर फाइनल तक जगह बनाई जहा 10-15, 15-13 व 15-11का स्कोर रहा। वहीं यूथ बॉयज में आदित्य चौबे और आलोक रंजन यादव सेमीफाइनल तक पहुंचे जहा 13-15 के स्कोर से उन्हें हार का सामना करना पड़ा तो वहीं मिनी बॉयज में तौकीर खान को क्वार्टर फाइनल पर ही सन्तोष करना पड़ा। जनपद वापसी पर एसोसिएशन के अध्यक्ष सरसिज सिंह, उपाध्यक्ष विनय सिंह व सह सचिव अभिषेक तिवारी ने कोच देवेंद्र प्रजापति, उत्तर प्रदेश सह सचिव कुमार नंद जी व टीम मैनेजर कन्हैया यादव सहित खिलाड़ियों का जोरदार स्वागत किया।
Home / खेल / राष्ट्रीय टेनिस वॉलीबॉल में गाजीपुर की बेटियों ने लहराया परचम, हरियाणा, आंध्र प्रदेश व महाराष्ट्र को हराकर फाइनल में पहुंची
[smartslider3 slider="4"]
Check Also
गाजीपुर: सरकारी धान क्रय केंद्रो पर धान बेंचे किसान, मिलेगा उचित मूल्य-जिलाधिकारी
गाजीपुर। क्राप कटिंग प्रयोग के आधार पर जनपद में फसलों की औसत उपज और उत्पादन …