गाजीपुर। कुर्था की चर्चित किरण प्रजापति हत्याकांड का खुलासा होने पर उसके BSF के जवान पति पवन प्रजापति ने एमएलसी विशाल सिंह चंचल से मिलकर धन्यवाद ज्ञापित किया और कहा कि आप के कठिन प्रयास से मुझे, मेरे पूरे परिवार को न्याय मिला। मेरे दो मासूम बच्चे हैं उनके तरफ से भी मैं आपको धन्यवाद देता हूँ और उनपर आशीर्वाद का आकांक्षी हूँ। अभी कुछ तथ्य अधूरे है जिसके लिए मैं पुनः आप से निवेदन करता हूँ कि पूर्ण न्याय मिले जिससे दुबारा ऐसा करने की किसी की हिम्मत ना हो। इस पर एमएलसी विशाल सिंह चंचल ने कहा कि प्रत्येक फौजी का परिवार मेरा परिवार है, और उसके साथ कोई भी अन्याय मुझे बर्दाश्त नहीं है,, दोषियों को ऐसी सजा दिलाऊँगा की गाजीपुर में दुबारा कोई ऐसी घटना करने से पहले सौ बार सोचे। आप के बच्चों पर मेरा सदैव आशीर्वाद बना रहेगा।
