गाजीपुर। पीजी कॉलेज गाजीपुर में छात्र संघ की संभावित तिथि घोषित होने के बावजूद चुनाव न कराने से नाराज छात्र नेताओं ने आज उच्च न्यायालय में याचिका दाखिल किया। सभी वर्तमान प्रत्याशीयों का मानना है कि कालेज में अभी तक ना कोई परीक्षा की तिथि घोषित हुई है और ना ही परीक्षा समय सारणी आई है फिर भी कॉलेज प्रशासन परीक्षा का हवाला देकर छात्र संघ चुनाव कराने में असमर्थ है। छात्र नेताओं ने बताया कि छात्र संघ चुनाव कराने में सिर्फ एक हफ्ते का समय चाहिए छात्र संघ चुनाव हमारा लोकतांत्रिक और संवैधानिक अधिकार है कॉलेज प्रशासन द्वारा इसका हनन किया जा रहा है इसलिए आज हम लोग ने अपने साथियों के साथ माननीय उच्च न्यायालय के सामने याचिका दाखिल किया है और उम्मीद है कि जल्द से जल्द छात्रों के हित में फैसला आएगा तथा छात्र संघ चुनाव की तिथि घोषित होगी। मौके पर अध्यक्ष प्रत्याशी दुर्गेश यादव एवं उपाध्यक्ष प्रत्याशी अभिषेक यादव(रीषु) महामंत्री प्रत्याशी रविकान्त यादव रवि आगामी प्रत्याशी धनंजय सिंह कुशवाहा रूद्र प्रताप चौबे धीरज सिंह आकाश यादव पीयूष बिंद धीरज सिंह प्रिंस प्रजापति छात्र नेता मौजूद रहे।
[smartslider3 slider="4"]
Check Also
गाजीपुर: सरकारी धान क्रय केंद्रो पर धान बेंचे किसान, मिलेगा उचित मूल्य-जिलाधिकारी
गाजीपुर। क्राप कटिंग प्रयोग के आधार पर जनपद में फसलों की औसत उपज और उत्पादन …