Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / सेंट्रल बार एसोसिएशन मुहम्मदाबाद के सर्वसम्मति से अनिल राय सोनू बने अध्यक्ष

सेंट्रल बार एसोसिएशन मुहम्मदाबाद के सर्वसम्मति से अनिल राय सोनू बने अध्यक्ष

गाजीपुर। सेंट्रल बार एसोसिएशन मुहम्मदाबाद के वर्ष 2023 के नए पदाधिकारियों के चयन हेतु सदस्यों की आम सभा बैठक दीवानी न्यायालय परिसर में मंगलवार को आहूत की गई।  जिसमें बार के सदस्यों के सर्वसम्मति से अनिल कुमार राय सोनू को अध्यक्ष, धनंजय राय सचिव, मुन्ना यादव व सीताराम राजभर को वरिष्ठ उपाध्यक्ष, रिपुसूदन राय सह सचिव , गोविंद नारायण सिन्हा कनिष्ठ उपाध्यक्ष, अवध बिहारी यादव कोषाध्यक्ष, को चुनाव अधिकारी सत्येंद्र नाथ राय एवं मृत्युंजय राय ने संयुक्त रूप से सर्वसम्मति से नए पदाधिकारियों की घोषणा किया। नए पदाधिकारियों की घोषणा होते ही अधिवक्ता साथियों की तालियों की गड़गड़ाहट से पूरा परिषर गुज उठा वही लोग नए पदाधिकारियों को फूल माला पहनाकर बधाई देते हुए दिखाई दिए। इस मौके पर नवनिर्वाचित सेंट्रल बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अनिल कुमार राय सोनू ने कहा कि अधिवक्ताओं के मान सम्मान के लिए हम हमेशा प्रयासरत रहेंगे तथा  हम हमेशा बार एवं बेंच की गरिमा को बनाए रखने में अपनी भूमिका अदा करेंगे । वरिष्ठ अधिवक्ता कृष्णानंद राय ने कहा कि सेंट्रल बार एसोसिएशन मैं प्रत्येक वर्ष सर्वसम्मति से नए पदाधिकारियों का चुनाव किया जाना एक अच्छे परंपरा का परिचायक है जिसको सभी एसोसिएशन के द्वारा अनुसरण करना चाहिए विदित हो कि सेंट्रल बार में प्रत्येक वर्ष सर्वसम्मति से नए पदाधिकारियों का चयन किया जाता है। कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ अधिवक्ता शिवदान तिवारी एवं संचालन सेंट्रल बार एसोसिएशन के संयोजक आलोक कुमार राय ने किया। इस मौके पर बार के पूर्व अध्यक्ष दयाशंकर दुबे वरिष्ठ अधिवक्ता चंद्र प्रकाश राय शिवकुमार राय द्वारिका यादव संतोष गुप्ता वीरेंद्र श्रीवास्तव अरुण श्रीवास्तव प्रेम शंकर राय संजय कुमार राय कृष्णानंद राय उमाशंकर सिंह आशुतोष राय सुभाष चंद्र यादव राधेश्याम राय आदि लोग उपस्थित रहे।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

उत्तर प्रदेश उत्तराखंड मेडिकल एंड सेल्स रिप्रेंटेटिव एसोसिएशन गाजीपुर 23 सितंबर को मनाएगी काला दिवस

गाजीपुर। उत्तर प्रदेश उत्तराखंड मेडिकल एंड सेल्स रिप्रेंटेटिव एसोसिएशन UPMSRA की कार्यसमिति की बैठक अष्टभुजी …