Breaking News
Home / अपराध / अज्ञात हमलावरों ने छात्र को मारी गोली, घायल

अज्ञात हमलावरों ने छात्र को मारी गोली, घायल

गाजीपुर। सादात रेलवे स्टेशन के उत्तरी क्रासिंग के पास मंगलवार की सुबह अज्ञात हमलावरों ने एक छात्र को गोली मार दी। पीठ में दो गोलियां लगने से छात्र लहूलुहान होकर गिर पड़ा। घटना को अंजाम देने के बाद नकाबपोश हमलावर मौके से फरार हो गए। सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने भुड़कुड़ा थाना क्षेत्र के पदुमपुर निवासी घायल छात्र आशीष यादव (20) पुत्र राजेश यादव को सीएचसी पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सक ने उसे वाराणसी ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया। घायल छात्र आशीष यादव ने पुलिस को बताया कि उसका मौसेरा भाई श्रवण यादव पुत्र राधेश्याम यादव निवासी रामपुर बलभद्र पालीटेक्निक की पढ़ाई करता है। श्रवण मरदापुर स्थित कालेज से सोमवार की अपराह्न में पैदल ही रेलवे स्टेशन जा रहा था, जहां से ट्रेन पकड़कर घर जाता है। इसी दरम्यान रेलवे क्रासिंग के निकट करीब आधा दर्जन अज्ञात नकाबपोश हमलावरों ने उसका मोबाइल छीन लिया और किसी फोटो की बात को लेकर लाठी-डंडा और लात घूंसा से उसकी पिटाई करने लगे। जब वह चले गए तो उसका मोबाइल कालेज के ही किसी छात्र ने दूसरी तरफ से लाकर यह कहते हुए दिया कि मोबाइल गिरा पड़ा था। इसके बाद ट्रेन पकड़कर घर जाने के बाद श्रवण ने अपने मौसेरे भाई आशीष को आपबीती सुनाया। उसके साथ आज फिर कोई वारदात न हो इसके लिए वह दोनों मौसेरे भाई साथ आये। दादर एक्सप्रेस से उतरकर पैदल ही रेलवे पटरी पकड़कर कालेज जा रहे थे, तभी क्रासिंग के पास पहले से मौजूद उन्हीं अज्ञात हमलावरों ने फिर से हमला कर दिया। उनके द्वारा चलाई गई दो गोलियां आशीष के पीठ में लगीं, जिसके बाद हमलावर फरार हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को सीएचसी पहुंचाया। चिकित्सक ने गोली का बुलेट पीठ में फंसे होने के कारण प्राथमिक उपचार के बाद उसे ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया। एसओ शैलेष कुमार मिश्रा ने बताया कि घायल युवक को उपचार के लिए भेजा गया है, जहां उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। उन्होंने बताया कि इलाज के बाद छात्र से तहरीर लेकर हमलावरों के पता लगाते हुए आगे की कार्रवाई की जाएगी।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

गाजीपुर: सरकारी धान क्रय केंद्रो पर धान बेंचे किसान, मिलेगा उचित मूल्‍य-जिलाधिकारी

गाजीपुर। क्राप कटिंग प्रयोग के आधार पर जनपद  में फसलों की औसत उपज और उत्पादन …