Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / ब्लाक प्रमुख अवधेश राय के सवाल पर सांसद अफजाल अंसारी व सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त ने जताई सहमति

ब्लाक प्रमुख अवधेश राय के सवाल पर सांसद अफजाल अंसारी व सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त ने जताई सहमति

गाजीपुर। दिशा की बैठक में गाजीपुर ब्‍लाक प्रमुख संघ के अध्‍यक्ष व मुहम्‍मदाबाद के भाजपा ब्‍लाक प्रमुख अवधेश राय के सवाल पर बसपा सांसद अफजाल अंसारी और भाजपा सांसद वीरेंद्र सिंह मस्‍त ने सहमति जतायी और कहा कि अवधेश राय का सवाल सौ प्रतिशत जायज है। ब्‍लाक प्रमुख अवधेश राय ने दिशा की बैठक में यह सवाल उठाया कि प्रधानमंत्री और मुख्‍यमंत्री आवास योजना के तहत लोकल कर्मचारी दस से बीस हजार रुपया घूस लेकर अपात्रों का चयन कर दे रहे हैं जबकि पात्र व्‍यक्ति दर-दर की ठोंकरे खा रहा है। इसी तरह से सरकारी पेंशनों में अधिकारी और कर्मचारियों के लापरवाही से पेंशन का लाभार्थी जीवीत है इसके बावजूद उसका पेंशन रोक दिया जा रहा है। जब हम लोग क्षेत्र में भ्रमण करते हैं तो लाभार्थी स्‍वयं पासबुक लेकर मिलता है और कहता है साहब मैं जीवीत हूं इसके बावजूद मेरा पेंशन रोक दिया गया है। इस सवाल पर सांसद अफजाल अंसारी और सांसद वीरेंद्र सिंह मस्‍त ने सहमति जतायी और कहा कि हम लोगों को भी क्षेत्र भ्रमण में ऐसी शिकायतें मिल रही हैं जिसपर जिलाधिकारी आर्यका अखौरी ने कहा कि पूरे जनपद में यह बात सुनिश्‍चित किया जा रहा है कि अपात्रों का आवास योजना में चयन न हो अगर कोई अधिकारी या कर्मचारी गड़बड़ी करेगा तो उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज होगा और जायेगा जेल।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

गाजीपुर: सरकारी धान क्रय केंद्रो पर धान बेंचे किसान, मिलेगा उचित मूल्‍य-जिलाधिकारी

गाजीपुर। क्राप कटिंग प्रयोग के आधार पर जनपद  में फसलों की औसत उपज और उत्पादन …