गाजीपुर। समाजवादी पार्टी द्वारा मांगे गए आवेदन पत्र की कड़ी में तय अवधि के भीतर दिनांक 13 से 15दिसम्बर के बीच आज अंतिम दिन आज समाजवादी पार्टी के तमाम पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने अपना आवेदन पत्र सदर विधानसभा के अध्यक्ष तहसीन अहमद के समक्ष प्रस्तुत किया। इस तय अवधि में अधयक्ष पद के लिए विवेक सिंह शम्मी, जिला मीडिया प्रभारी अरुण कुमार श्रीवास्तव,नगर अध्यक्ष दिनेश यादव, जिला सचिव आमिर अली, डॉ समीर सिंह, अल्पसंख्यक सभा के जिलाध्यक्ष अतीक अहमद राईनी, व्यापार सभा के पूर्व जिलाध्यक्ष असलम खां, व्यापारी नेता अशोक अग्रहरि, जिला सचिव नरेंद्र कुशवाहा,रविशेखर विश्वकर्मा, बांबी चौधरी कुल ग्यारह लोगों ने आवेदन पत्र दाखिल किया है। इसके साथ साथ सभासद पद के लिए 25वार्डों के लिए 40 कार्यकर्ताओं ने आवेदन पत्र प्रस्तुत किया ।
