गाजीपुर। नन्दगंज पीआरवी रिजर्व पर नियुक्त हे0का0 जितेन्द्र सिंह पीएनओ 922050015 पुत्र स्व0 सीताराम सिंह स्थायी पता ग्राम भैसवाडा थाना सिसवन जिला सीवान बिहार, वर्तमान पता – आशापुरी कालोनी आशापुर थाना सारनाथ जनपद वाराणसी जो वर्तमान में यूपी 112 थाना नन्दगंज गाजीपुर रिजर्व में तैनात थे। जिनका अचानक स्वास्थ्य बिगड़ने पर अपने पुत्र अविनाश सिंह जो साथ में रहता था मदद मरीज मे हे०का० अनिरूद्ध द्विवेदी के साथ दवा एवं उचित इलाज हेतु निजी वाहन से पीएचसी नन्दगंज गाजीपुर डा० उपलब्ध न होने के कारण वाराणसी के लिए उपचार हेतु रवाना किया गया था। जिनकी मृत्यु हो गयी। रिजर्व पुलिस लाइन गाजीपुर में श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण एवं अन्य अधिकारी और कर्मचारी गणों द्वारा श्रद्धांजलि दी गई ,शोक संवेदना प्रकट किया गया।
