गाजीपुर। पुलिस अधीक्षक के द्वारा अपराधियो के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक (नगर) के कुशल निर्देशन में तथा क्षेत्राधिकारी (नगर) के कुशल पर्यवेक्षण में दिनांक 14.12.2022 ट्वीटर पर वायरल वीडियो जिसमे एक व्यक्ति अपने दोनो हाथो मे तमन्चा लेकर डान्स कर रहा है कि तस्दीक व पता लगाते हुये थानाध्यक्ष जंगीपुर अशोक कुमार मिश्रा मय हमराह उ0नि0 कृष्ण कुमार उपाध्याय, का0 जितेश कुमार,का0 मुन्शीलाल, का0 मो0 तनवीर अतहर व म0का0 रंजना कनौजिया के साथ क्षेत्र मे मामूर होकर फोटो वीडियो दिखाकर पता किया गया तो उक्त व्यक्ति की शिनाख्त गांधी यादव उर्फ करन यादव पुत्र हवलदार यादव निवासी ग्राम सोहबतिया थाना जंगीपुर जनपद गाजीपुर के रूप मे हुयी जिससे कडाई से पूछा गया तो अपने घर से एक अदद तमन्चा .315 बोर व एक अदद जिन्दा कारतूस .315 बोर बरामद कराया जिस सम्बन्ध मे थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 247/2022 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट मे पंजीकृत किया गया । गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता- 1. गांधी यादव उर्फ करन यादव पुत्र हवलदार यादव निवासी ग्राम सोहबतिया थाना जंगीपुर जनपद गाजीपुर
