Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / रेवतीपुर ब्‍लाक प्रमुख ने किया पंचायत भवन असांव का शिलान्‍यास, कहा-बिना भेदभाव के करता रहूंगा विकास

रेवतीपुर ब्‍लाक प्रमुख ने किया पंचायत भवन असांव का शिलान्‍यास, कहा-बिना भेदभाव के करता रहूंगा विकास

गाजीपुर। जिला अंतर्गत रेवतीपुर विकास खण्ड क्षेत्र के ब्लाक प्रमुख अभिजीत राय राहुल ने ग्राम पंचायत – असांव के पंचायत भवन का शिलान्यास किया। उक्त अवसर पर उन्होंने कहा कि मैं अपना कार्यकाल सेवाहि परमोधर्म की भावना को सदैव आत्मसात करते हुए कर रहा हूं। समस्त 46 ग्राम पंचायतों में बिना किसी भेदभाव के ही ग्रामों के यथा संभव सर्वांगीण विकास के लिए सदैव प्रयत्नशील हूं और रहूंगा।आज आप सभी ग्रामीणों के स्नेह, आशीष को पाकर धन्य हूं। इस ग्राम पंचायत के पूर्व ग्राम प्रधान स्वर्गीय पंडित शिवनाथ तिवारी जी द्वारा अपने स्वर्गीय सुपुत्र दिनेश तिवारी जी के स्मृति में जो भूमि पंचायत भवन निर्माण के लिए दान देकर किया। उनसे हम सबको प्रेरणा लेकर आमजन के हितार्थ सदैव सराहनीय कार्य करते रहना चाहिए। स्वागत संबोधन करते हुए ग्राम प्रधान श्रीप्रकाश तिवारी पप्पू ने कहा कि मानव जीवन बहुत पुण्य प्रताप से मिलता है।इसी सार्थकता तभी पूर्ण होगी।जब हम सब लोग इक दूजे के प्रति नेक नियम के साथ सार्थक सोच सकारात्मक पहल करते रहें। विशिष्ट अतिथि पूर्व रजिस्ट्रार रामाकांत यादव ने संगे शक्ति कलियुगे को अपनाकर एक दूजे के हित के लिए सहयोग करने का सुझाव दिया। अध्यक्षता बेचन तिवारी, संचालन -कवि इंद्रजीत तिवारी निर्भीक एवं धन्यवाद आभार क्षेत्र पंचायत सदस्य – बीबीसी.रामरसीला राम ने किया। उकत अवसर पर प्रमुख रूप से पंचायत भवन भूमि दाता के सुपुत्र राजेश तिवारी ने मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि एवं ग्राम प्रधान का माल्यार्पण कर स्वागत किया। तत्पश्चात् मीनू राय- सेक्रेटरी, पूर्व शिक्षक उमाशंकर तिवारी, दीनानाथ तिवारी, डॉ. श्रीप्रकाश तिवारी, शिवाजी तिवारी, शशिकांत खरवार, रामगोपाल तिवारी, श्रवण कुमार सिंह, शशिकांत तिवारी, शिवांश तिवारी हर्ष, पल्लू तिवारी, विपिन बिहारी राय, बन्धु शर्मा,रामसुधि सिंह,राम अवध सिंह, रामलाल, कला राय, नन्द जी राय,बम तिवारी,पवन तिवारी, परमानंद तिवारी भोलू सहित अनेकों लोगों ने उपस्थित अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

शिव महापुराण कथा में बोले स्वामी अमरेश्वरानंद, कहा- अपने बच्चो को दें अच्छे संस्कार

गाजीपुर। नंदगंज बाजार में स्थित साईनाथ मैरेज हाल में चल रही शिव महापुराण कथा में …