गाजीपुर। आईए नेशनल स्कूल मऊपारा देवकली का 7वां स्पोर्ट्स मीट प्रतियोगिता विद्यालय परिसर में आयोजित किया गया जिसका उद्घाटन सिविल बार संघ गाजीपुर के अध्यक्ष धीरेन्द्र नाथ सिंह गहमरी ने फीता काटकर किया। इस अवसर पर विशिष्ठ अतिथि के रुप मे ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि उपेन्द्र लाल यादव,आत्मा यादव एडवोकेट,कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष नईम प्रधान ने क्रमशः दीप प्रज्वलित करके किया। 400 मी० दॊङ मे सत्यवीर पाल प्रथम,सत्यम प्रजापति दितीय , 200 मी० दॊङ मे सोनम प्रथम तथा रीफत दितीय,कबड्डी व खो खो में ग्रीन हाउस प्रथम स्थान प्राप्त किया।प्रतियोगिता मे ग्रीन हाउस,ब्लू हाउस,रेड हाउस तथा येलो हाउस के छात्र व छात्राओं ने भाग लिया। खेल का समापन करते हुए मुख्य अतिथि ने कहा खेल हमारे जीवन का महत्वपूर्ण अंग हॆ।शारीरिक विकास के साथ भाई चारा को बढावा मिलता हॆ।हमारे देश मे प्रतिभाओं की कमी नही हॆ, मात्र अच्छे प्रशिक्षण व मार्ग दर्शन की जरुरत हॆ। इस अवसर पर अशोक भारतीय, आत्मा यादव एडवोकेट ,शशि प्रसाद, ज्योति पांडेय एडवोकेट,पूर्व उप ब्लाक प्रमुख हामिद खां, स्कूल के डायरेक्टर तारिक सिद्दीकी एडवोकेट ने शाल व स्मृति चिन्ह समर्पित करके सम्मानित किया। स्कूल के प्रधानाचार्य जुनॆद अहमद ने स्वागत भाषण, प्रबंधक इन्तेखाब आलम ने विद्यालय प्रगति रिपोर्ट तथा डायरेक्टर तारिक सिद्दीकी ने आए हुए लोगो के प्रति आभार ब्यक्त किया।
