गाजीपुर। दुल्लहपुर ब्लॉक जखनिया के धामूपुर ग्राम पंचायत के समाजसेवी अनिकेत चौहान की दादी स्व. महरजिया देवी की स्मृति पर एक समारोह आयोजित कर गरीबों के बीच कंबल वितरण किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ आगत अतिथियों द्वारा धामूपुर भोलानाथ स्मारक महाविद्यालय पर दादी माँ माल्यार्पण-पुष्पार्पण कर किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता सृजन फाउंडेशन ट्रस्ट के अध्यक्ष अनिकेत चौहान ने की। समारोह में बतौर मुख्य अतिथि भोलानाथ स्मारक महाविद्यालय के प्रबन्धक एवं सिटी हड्डी हॉस्पिटल आर्थो सर्जन ड्रॉ केपी सिंह , विशिष्ट अतिथि धामूपुर के ग्राम प्रधान ड्रा सिकानु राम इस कंबल वितरण करने के दौरान भोलानाथ स्मारक महाविद्यालय के प्रबन्धक ने कहा कि हम कई बार ऐसे कार्यक्रम किया हूँ लेकिन पहली बार इतना अच्छा कार्यक्रम पहली बार देख रहा हूँ ,इस गाँव के होनहार युवा समाजसेवी अनिकेत चौहान जो सृजन फाउंडेशन ट्रस्ट के अध्यक्ष उनको धन्यवाद देता हूँ कि आप ततपश्चात यह एक परोपकार कार्य है जिससे कि हर कोई सम्मानित व्यक्ति गरीब, आसहाय ,विकलांग व्यक्ति को किसी भी माध्यम सहयोग कर सकता है। जो आज आप लोगो को इस सृजन फाउंडेशन ट्रस्ट के आयोजन अनिकेत चौहान जी द्वारा कार्यक्रम कराया गया है। यह एक सराहनीय कार्य है। इस दौरान समाजसेवी अनिकेत चौहान सृजन फाउंडेशन ट्रस्ट के अध्यक्ष ने कहा हमसभी एक ही समाज में रहते हैं। गरीबों की सेवा व सुरक्षा करना भी हमारा दायित्व बनता है। जहां भी कोई गरीब या बेसहारा ठंड से परेशान नजर आए उसे कंबल ओढ़ाकर सर्दी से बचाने का प्रयास किया जाए। कि इंसान दूसरे इंसान की काम आ सके,तभी वो इंसान कहलाने के लायक है। एक ओर जहां ठुठुरती ठंड में रजाई एवं कंबल के सहारे घरों में लोग सो जाते हैं। लेकिन उसकी जिंदगी कैसे गुजरती होगी जो एक साधारण चादर के सहारे ठंड रात गुजारते है। असहायों पर सबकी दया नहीं होती बल्कि भगवान की जिसपर कृपा होती है वही इस तरह के पुन्य कार्य करते हैं। समाजसेवी ने बताया कि उनके द्वारा शुरू किया गया अभियान आगे भी जारी रहेगा।और गरीब व जरूरतमंदों की सेवा करना हमारी प्राथमिकता है। बतादे कि कई वर्षो से समाजसेवी अनिकेत चौहान ने कई क्षेत्रो में गरीब व असहाय लोगो की सेवा करने में सक्रिय रहे है।और मानवता की सेवा के लिये अपनी तत्परता दिखाई देते रहे है। जो उन्हें समाज सेवा के लिये आगे आने चाहिये पूरे ग्राम सभा के लोगों को वितरण देवन्ती देवी /फूलचंद राम ,धर्मी देवी/ चिलरू राम, गुलाब राजभर/ सामा राजभर, घुरहू राजभर / नाथा राजभर ,आशा देवी /राजेन्द्र चौहान, चिंता देवी /बसन्तु चौहान बेचू चौहान, धनेश्वरी देवी , कौशिल्या देवी , हरिचंद राजभर , श्रीराम विश्वकर्मा , अनिल विश्वकर्मा ,ममता देवी सरिता देवी ,चन्दन कुमार आदि लगभग 150 लोगो को कंबल वितरण किया गया इस प्रकार शिक्षक संघ के ब्लॉक अध्यक्ष हरेंद्र यादव , स्वामीनाथ यादव , गुड्डू, संतोष ,सूरज ,महावीर ,जैनुल हसन जी मौजूद थे।
Home / ग़ाज़ीपुर / समाजसेवी अनिकेत चौहान की दादी माँ महरजिया देवी की स्मृति पर हुआ गरीबों में कंबल वितरण
[smartslider3 slider="4"]
Check Also
राष्ट्रीय फार्मेसी सप्ताह में विश्वनाथ इंस्टिट्यूट ऑफ़ फार्मेसी रायपुर गाजीपुर कैंपस में हुआ विशेष आयोजन
गाजीपुर। विश्वनाथ इंस्टिट्यूट ऑफ़ फार्मेसी कैंपस में राष्ट्रीय फार्मेसी सप्ताह के अंतर्गत विशेष कार्यक्रम का …