Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / गोपीनाथ हास्पिटल एंड रिसर्च सेंटर सनेहुआं सलामतपुर गाजीपुर के फ्री मेडिकल कैम्प में 650 मरीजों ने कराया अपना इलाज

गोपीनाथ हास्पिटल एंड रिसर्च सेंटर सनेहुआं सलामतपुर गाजीपुर के फ्री मेडिकल कैम्प में 650 मरीजों ने कराया अपना इलाज

गाजीपुर। गोपीनाथ विद्या ट्रस्‍ट के तत्‍वावधान में गोपीनाथ हास्पिटल एंड रिसर्च सेंटर सनेहुआं सलामतपुर गाजीपुर में फ्री मेडिकल कैम्‍प लगा। जिसमे सैकड़ों मरीजों ने अपना इलाज नि:शुल्‍क कराया। इस संदर्भ में गोपीनाथ विद्या ट्रस्‍ट के प्रबंधक शिवम त्रिपाठी ने बताया कि हमारा क्षेत्र बहुत गरीब व पिछड़ा हुआ क्षेत्र है, इसलिए स्‍वास्‍थ्‍य जागरुकता कार्यक्रम के तहत फ्री मेडिकल कैम्‍प का आयेाजन किया गया था जिसमे बीएचयू के प्रख्‍यात चिकित्‍सकों द्वारा सैकड़ों मरीजों का नि:शुल्‍क इलाज व सलाह दिया गया। इस फ्री मेडिकल कैम्‍प डा. अफजाल अख्‍तर जनरल फिजिशियन, लीवर व फाइल्‍स रोग के विशेषज्ञ डा. एके द्विवेदी बीएचयू, जनरल फिजिशियन डा. अजय पांडेय बीएचयू, स्‍त्री रोग विशेषज्ञ डा. दीपा मिश्रा, पीएस उपाध्‍याय बीएचयू, कान, गला व नाक के विशेषज्ञ डा. बी मुखोपाध्‍याय, आदि चिकित्‍सकों ने लगभग 650 मरीजों का इलाज किया। आये हुए मरीजों में सबसे ज्‍यादा स्‍त्री रोग, पेट की समस्‍या, ब्‍लड सुगर व ब्‍लड प्रेशर के रोगी थे। इसके बाद घुटने व जोड़ों के रोग, खांसी व अस्‍थमा, बाल रोग, अनिंद्रा, मानसिक रोग, पाइल्‍स के रोगी भी बडी संख्‍या में इलाज कराया। महाविद्यालय की प्राचार्य सुधा त्रिपाठी ने सबका स्‍वागत किया।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

गाजीपुर: सरकारी धान क्रय केंद्रो पर धान बेंचे किसान, मिलेगा उचित मूल्‍य-जिलाधिकारी

गाजीपुर। क्राप कटिंग प्रयोग के आधार पर जनपद  में फसलों की औसत उपज और उत्पादन …