गाजीपुर। गोपीनाथ विद्या ट्रस्ट के तत्वावधान में गोपीनाथ हास्पिटल एंड रिसर्च सेंटर सनेहुआं सलामतपुर गाजीपुर में फ्री मेडिकल कैम्प लगा। जिसमे सैकड़ों मरीजों ने अपना इलाज नि:शुल्क कराया। इस संदर्भ में गोपीनाथ विद्या ट्रस्ट के प्रबंधक शिवम त्रिपाठी ने बताया कि हमारा क्षेत्र बहुत गरीब व पिछड़ा हुआ क्षेत्र है, इसलिए स्वास्थ्य जागरुकता कार्यक्रम के तहत फ्री मेडिकल कैम्प का आयेाजन किया गया था जिसमे बीएचयू के प्रख्यात चिकित्सकों द्वारा सैकड़ों मरीजों का नि:शुल्क इलाज व सलाह दिया गया। इस फ्री मेडिकल कैम्प डा. अफजाल अख्तर जनरल फिजिशियन, लीवर व फाइल्स रोग के विशेषज्ञ डा. एके द्विवेदी बीएचयू, जनरल फिजिशियन डा. अजय पांडेय बीएचयू, स्त्री रोग विशेषज्ञ डा. दीपा मिश्रा, पीएस उपाध्याय बीएचयू, कान, गला व नाक के विशेषज्ञ डा. बी मुखोपाध्याय, आदि चिकित्सकों ने लगभग 650 मरीजों का इलाज किया। आये हुए मरीजों में सबसे ज्यादा स्त्री रोग, पेट की समस्या, ब्लड सुगर व ब्लड प्रेशर के रोगी थे। इसके बाद घुटने व जोड़ों के रोग, खांसी व अस्थमा, बाल रोग, अनिंद्रा, मानसिक रोग, पाइल्स के रोगी भी बडी संख्या में इलाज कराया। महाविद्यालय की प्राचार्य सुधा त्रिपाठी ने सबका स्वागत किया।