गाजीपुर। सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने बताया कि हमारी पार्टी अकेले अपने दम पर निकाय चुनाव लड़ेगी। उन्होने पूर्वांचल न्यूज डाट काम को बताया कि नगर पंचायत सिकंदरपुर बलिया में हमारे पार्टी के उम्मीदवार सायरा बानो पत्नी संजय भाई होंगे। उन्होने कहा कि समाज के दबे-कुचले लोगों को नगर में सम्मान दिलाने के लिए हमारी पार्टी चुनाव लड़ रही है। अब नगर का विकास गरीब आदमी के हाथों से होगा।
