Breaking News
Home / अपराध / 25 हजार इनामिया पुलिस मुठभेड़ में घायल, गिरफ्तार

25 हजार इनामिया पुलिस मुठभेड़ में घायल, गिरफ्तार

गाजीपुर। पुलिस अधीक्षक के द्वारा जनपद में अपराध व अपराधियों व संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग हेतु दिए गए आदेशों निर्देशों के क्रम में जनपद में विभिन्न स्थानों पर चेकिंग की जा रही थी इसी क्रम में आज दिनांक 10/12/2022 को, थाना नगसर पुलिस के द्वारा भी, नगसर रेलवे क्रॉसिंग के पास बैरिकेटिंग लगाकर चेकिंग की जा रही थी की समय करीब 10.30 बजे रात्रि एक अज्ञात बाइक सवार बदमाश तेज गति से आ रहा था, जिसे चेकिंग हेतु रोकने का प्रयास किया गया तो बदमाश के द्वारा रफ्तार बढ़ाकर पुलिस को गाली देते हुए जान से मारने की नियत से पुलिस टीम पर फायर कर दिलदारनगर की तरफ भागने लगा ,घटना पर प्रतिक्रिया दिखाते हुए इसकी सूचना थानाध्यक्ष नगसर द्वारा कंट्रोल रूम को देते हुए बदमाशों का पीछा किया गया, कन्ट्रोल रूम की सूचना पर, दिलदारनगर थाना क्षेत्र में भ्रमणशील स्वाट टीम व थाना दिलदारनगर पुलिस द्वारा संयुक्त रूप से रकसहा मोड़ पर बदमाश की घेराबंदी की गयी अपने को घिरा हुआ देखकर बदमाश के द्वारा पुलिस टीम पर पुनः फायर कर दिया गया। बदमाश की फायरिंग के जवाब में पुलिस टीम द्वारा की गई फायरिंग से उक्त बदमाश जिसका नाम जितेंद्र कुमार है, को पैर में गोली लगी और वह घायल होकर गिर गया। घायल बदमाश को सदर अस्पताल में इलाज हेतु भर्ती कराया गया है। प्राथमिक पूछताछ से अभियुक्त का नाम जितेंद्र कुमार पुत्र शिवपूजन निवासी ग्राम गरथहां थाना सिंधौरा जनपद वाराणसी ज्ञात हुआ जो की थाना दिलदारनगर के मु0अ0सं0 144/22 अंतर्गत धारा 411/413/414/420 IPC में वांछित तथा 25000 रुपए का इनामशुदा अपराधी है। बदमाश अभियुक्त के आपराधिक इतिहास के संबंध में जांच व अन्य विधिक कार्यवाही की जा रही है।

बरामदगी

01 अदद तमंचा 315 बोर मय 03 अदद खोखा कारतूस 315 बोर, 01 अदद बाइक स्पेलण्डर बरामद हुआ।

 

 

 

 

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

गाजीपुर: सरकारी धान क्रय केंद्रो पर धान बेंचे किसान, मिलेगा उचित मूल्‍य-जिलाधिकारी

गाजीपुर। क्राप कटिंग प्रयोग के आधार पर जनपद  में फसलों की औसत उपज और उत्पादन …