Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / साहित्या चेतना समाज के तत्वावधान में सामान्या ज्ञान और सुलेख-श्रुतलेख प्रतियोगिता सम्पन्न

साहित्या चेतना समाज के तत्वावधान में सामान्या ज्ञान और सुलेख-श्रुतलेख प्रतियोगिता सम्पन्न

गाजीपुर। साहित्य चेतना समाज के तत्वावधान में हिन्दी सुलेख-श्रुतलेख,अंग्रेजी सुलेख-श्रुतलेख,सामान्य हिन्दी ज्ञान एवं सामान्य अंग्रेजी ज्ञान प्रतियोगिता आदर्श इण्टर कालेज महुआबाग में आयोजित की गयी। दो वर्गों में आयोजित इन प्रतियोगिताओं के कनिष्ठ वर्ग में कक्षा चार से छह एवं मध्यम वर्ग में कक्षा सात एवं आठ के विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया।इन प्रतियोगिताओं नगर के साथ ही सुदूर ग्रामीण अंचल के सैकड़ों विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया। संस्था के संस्थापक अमरनाथ तिवारी अमर ने बताया कि इन प्रतियोगिताओं में चयनित प्रतिभागियों को जनवरी 2023 में आयोजित संस्था के 38वें वार्षिक पुरस्कार वितरण एवं गाजीपुर गौरव सम्मान समारोह में स्मृति-चिह्न व प्रमाण-पत्र प्रदान कर सम्मानित किया जाएगा।इस अवसर पर डा.पारसनाथ सिंह,डा.रविनन्दन वर्मा,राजीव मिश्रा,कामेश्वर द्विवेदी,तृप्ति श्रीवास्तव,जितेन्द्र सिंह,आनन्द प्रकाश अग्रवाल,हर्षित श्रीवास्तव,राघवेन्द्र ओझा,शशिकांत राय, अरविन्द श्रीवास्तव आदि उपस्थित थे।प्रतियोगिता प्रभारी प्रभाकर त्रिपाठी ने सभी के प्रति आभार ज्ञापित किया।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

सेना जवान के लिए समूचा देश एक परिवार: लेफ्टिनेंट आई पी मौर्य

गाजीपुर। सेना के जवानों के लिए समूचा देश उनका एक परिवार व नागरिक परिजन के …