Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / गंगा-जमुनी तहजीब के प्रतीक लखनपाल मठ का नैय्यर रिजवी के नेतृत्व में ग्रामवासी करेंगे जीर्णोद्धार

गंगा-जमुनी तहजीब के प्रतीक लखनपाल मठ का नैय्यर रिजवी के नेतृत्व में ग्रामवासी करेंगे जीर्णोद्धार

शिवकुमार

गाजीपुर। नंदगंज क्षेत्र के सौरम गांव स्थित सैकड़ों वर्ष पुरानी मौनी बाबा मठ चोचकपुर की शाखा गंगा-जमुनी तहजीब की प्रतीक लखन पाल मठ और मंदिर का जीर्णाद्धार कराया जायेगा। सैकड़ों वर्ष पुराने लखनपाल मठ जो समय काल के चलते जर्जर हो गया है। मौनी बाबा चोचकपुर के महंत के आग्रह पर उसे समाजसेवी नैय्यर रिजवी के नेतृत्‍व में ग्रामवासी जीर्णोद्धार करायेंगे। इस बात का संकल्‍प नैय्यर रिजवी के नेतृत्‍व में ग्रामवासियों ने लिया। इस संदर्भ में समाजसेवी नैय्यर रिजवी ने बताया कि हमारे दादा की कोई संतान नही थी जिसके चलते मेरे दादा-दादी बहुत दुखी रहते थे। मौनी बाबा के आशीर्वाद से हमारे दादा-दादी को संतान की प्राप्ति‍ हुई। जिससे गदगद हमारे दादा ने अपने गांव सौरम स्थित 52 बीघा जमीन मौनी बाबा को भेंट स्‍वरुप दान कर दिया। तबसे लेकर आजतक हम लोगों का मौनी बाबा के मठ चोचकपुर से अटूट संबंध है। उसी समय सौरम में लखन पाल मठ निर्माण हुआ, सैकड़ों वर्ष पुराना होने के चलते यह जर्जर हो गया है। चोचकपुर मठ के महंत के आदेश पर हम सभी ग्रामवासियों ने मठ को जीर्णोद्धार करने का संकल्‍प लिया है। मैं यहां पर एक हैंडपंप लगवाऊंगा जिससे कि साधुओं और भक्‍तों को पीने के लिए शुद्ध जल मिल सके।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

नंदगंज में 8 से 14 मई तक किया जायेगा श्री शिव महापुराण का आयोजन

गाजीपुर । नंदगंज बाजार स्थित साई मैरेज हाल आगामी  8 मई से 14 मई तक …