गाजीपुर। राजकीय सिटी इंटर कॉलेज में जनपद स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया जिसका उद्घाटन जिला विद्यालय निरीक्षक अशोक नाथ तिवारी ने किया प्रदर्शनी में एमएच इंटर कॉलेज के छात्रों के मॉडल आकर्षण के केंद्र रहे सीनियर वर्ग में निखिल आनंद गुप्ता को दिव्यांगों की सहायता हेतु बनाए गए उपकरण पर प्रथम स्थान प्राप्त हुआ तथा जूनियर वर्ग में कक्षा नौ के छात्र आर इसको प्लास्टो स्कोप नामक यंत्र जो प्लास्टिक से स सूक्ष्मचीजों को देखने में सहायक है तृतीय स्थान प्राप्त हुआ विद्यालय के प्रधानाचार्य मोहम्मद खालिद अमीर ने इन छात्रों के सफलता पर बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है इस अवसर पर विद्यालय के विज्ञान अध्यापक गुलाम हुसैन का सराहनीय योगदान रहा!
[smartslider3 slider="4"]
Check Also
गाजीपुर: सरकारी धान क्रय केंद्रो पर धान बेंचे किसान, मिलेगा उचित मूल्य-जिलाधिकारी
गाजीपुर। क्राप कटिंग प्रयोग के आधार पर जनपद में फसलों की औसत उपज और उत्पादन …