गाजीपुर। थाना कोतवाली के अंतर्गत एक अज्ञात पुरूष उम्र लगभग 30 वर्ष को ठण्ड लगने की वजह से हालत गम्भीर होने पर कोतवाली पुलिस के सहयोग से समाजसेवी कुंवर वीरेंद्र सिंह सदर अस्पताल के इमरजेंसी डॉक्टर को दिखाकर दवा, सुई, कराकर वार्ड में भर्ती कराकर परिजनों का पता लगाया जा रहा था जिनकी इलाज के दौरान मृत्यु हो गई। थाना कोतवाली पुलिस को सूचना देकर अज्ञात शव का समाजसेवी कुंवर वीरेंद्र सिंह ने सदर अस्पताल के इमरजेंसी विभाग से मेमो बनवाकर शव को जिलाधिकारी के आदेश संख्या-15/JA/2022 व पुलिस अधीक्षक व मुख्य चिकित्साधिकारी के लिखित आदेशानुसार पर मेडिकल कॉलेज गाजीपुर में पढ़ाई हेतु शव को कॉलेज के फ्रीजर में रखवाकर शिनाख्त कराने की कोशिश किया। जिनकी शिनाख्त नहीं होने पर एवं 72 घण्टे होने के उपरांत शव का मेडिकल कॉलेज के वाइस प्रिंसिपल डॉ0 नीरज कुमार से लिखा पढ़ी कराकर हेड कांस्टेबल सी.सी चन्देल जी एवं कांस्टेबल उमेश यादव को सौप दिया गया है।
[smartslider3 slider="4"]
Check Also
गाजीपुर: सरकारी धान क्रय केंद्रो पर धान बेंचे किसान, मिलेगा उचित मूल्य-जिलाधिकारी
गाजीपुर। क्राप कटिंग प्रयोग के आधार पर जनपद में फसलों की औसत उपज और उत्पादन …