Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / गाजीपुर: विश्व एड्स दिवस पर डायट में हुई गोष्ठी एवं पोस्टर प्रतियोगिता

गाजीपुर: विश्व एड्स दिवस पर डायट में हुई गोष्ठी एवं पोस्टर प्रतियोगिता

गाजीपुर। विश्व एड्स दिवस पर जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान सैदपुर गाजीपुर में एड्स जागरूकता गोष्ठी एवम पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया तथा प्रशिक्षु छात्राओं द्वारा रेड रिबन श्रीखंला बनाए गई।  उपशिक्षा निदेशक  उदयभान , उपप्राचार्य प्रभुराम चौहान  तथा वरिष्ठ प्रवक्ता राजीव पाठक ने सभी पोस्टर का अवलोकन किया । उपशिक्षा निदेशक उदयभान ने एड्स जागरूकता संबधित प्रश्न पूछे तथा प्रशिक्षु छात्र-छात्राओं को एड्स के विषय में जानकारी दी । प्रशिक्षुओं को  मोटिवेट करते हुए कहा कि भारत में अधिकतर एड्स बीमारी जागरूकता के अभाव के कारण होती है । स्कूल एवं छात्रों को जन जागरूकता का प्रमुख आधार मानते हुए कहा कि स्कूल, संस्थान के माध्यम से ही समाज को जागृत किया जा सकता है। कार्यक्रम में उपप्राचार्य प्रभुराम चौहान ने छात्रों को स्वास्थ्य संबंधी जानकारी देते हुए वर्तमान में एड्स जैसे घातक रोगों जानकारी लक्षण तथा बचाव के बारे में बताया । कार्यक्रम के समन्वयक प्रवक्ता हरिओम प्रताप यादव ने प्रशिक्षुओं संवाद के माध्यम से स्वास्थ्य संबंधी अनेक विषयों पर संवाद किया ।पोस्टर प्रतियोगिता में दयानंद भारद्वाज ने प्रथम, अन्नू जायसवाल द्वितीय तथा प्रियांशी राय ने तृतीय स्थान प्राप्त किया, तथा शेष पांच सोनी गिरी ,सुप्रिया यादव, अनिमेष, निधि कुशवाहा, ममता यादव  प्रशिक्षुओं को सांत्वना पुरस्कार दिया गया । प्रतियोगिता के निर्णायक विज्ञान प्रवक्ता अभय चंद्रा ,राजवंत सिंह, नवल गुप्ता रहे । इस अवसर पर प्रवक्ता डा अनामिका, आलोक कुमार, डॉ सर्वेश राय , बृजेश कुमार,  डॉ मंजर कमाल आदि उपस्थित रहें ।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

पब्लिक स्‍कूल एसोसिएशन गाजीपुर के खेलकूद प्रतियोगिता में एमजेआरपी पब्लिक स्‍कूल प्रथम

गाजीपुर। पब्लिक स्कूल एसोसिएशन  के द्वारा जिला स्तरीय अंतर स्कूल खेलकूद प्रतियोगिता के अंतर्गत दो …