Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / पीजी कालेज भुड़कुड़ा में शहीदों के परिजनों को किया गया सम्मानित

पीजी कालेज भुड़कुड़ा में शहीदों के परिजनों को किया गया सम्मानित

गाजीपुर। पीजी कालेज भुड़कुड़ा गाजीपुर के प्रांगण में प्रधानमंत्री जी की महत्वाकांक्षी योजना आजादी के अमृत महोत्सव अन्तर्गत एन. सी.सी. ईकाई तत्वावधान में केन्द्र सरकार द्वारा प्रेषित सेना के शहीद नौजवानों के परिजनों को स्मृति चिन्ह् महाविद्यालय के प्रचार्य एवं मुख्य अतिथि प्रो बृजेश कुमार जायसवाल जी के कर कमलों द्वारा प्रदान कर सम्मानित किया गया! क्षेत्र के ताजपुर तिरछी निवासी शहीद राम बृक्ष यादव की शहीद पत्नी सुशीला देवी एवं करंजी हरिहर निवासी शहीद सत्येन्द्र यादव की शहीद पुत्री महिमा यादव जो महाविद्यालय की छात्रा भी है को स्मृति चिन्ह् एवं पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया गया! साथ ही महाविद्यालय के पूर्व छात्र एवं सेना के नौजवान रवि कन्नौजिया और महाविद्यालय के छात्र सानन्द यादव एवं रीतेश यादव जो अग्नि वीर के रुप में चयनित होने पर माल्यार्पण करने के साथ ही उत्तरीय वस्त्र प्रदान कर सम्मानित किया गया! उक्त आयोजन में प्राचार्य प्रो बृजेश कुमार जायसवाल,  पूर्व एन. सी. सी अधिकारी मेजर विजय बहादुर सिंह , प्रो शिवानन्द पांडेय जी ने शहीदों के परिजनों सहित उपस्थित एन सी सी के कैडेट्स को सम्बोधित करते हुए देश की सेवा और सुरक्षा हेतु देश की सेना के अहम् योगदान पर प्रकाश डालते हुए छात्र/छात्राओं को देश की सेवा एवं सुरक्षा के लिए समर्पित रहने का आह्वान किया! कार्यक्रम लेफ्टिनेंट प्रो रमेश कुमार जी के नेतृत्व के साथ ही एन सी. सी. के द्वारा जिले से भेजे गये एस एम दीनदयाल जी एवं हवलदार राजेश कुमार मिश्रा की गरिमामयी उपस्थिति के साथ ही इंटर कॉलेज भुड़कुड़ा गाजीपुर के एन सी सी अधिकारी लेफ्टिनेंट नरेन्द्र कन्नौजिया के सफल संचालन के साथ ही सम्पन्न हुआ!! कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राध्यापक डा धनन्जय उपाध्याय, डा धर्मेन्द्र यादव, अश्विनी सिंह दीक्षित, डा धनन्जय सिंह, डा संजय पांडेय, डा राम जी यादव, सहित इंटर भुड़कुड़ा गाजीपुर के शिक्षक कमलेश सिंह, उमेश यादव आदि लोग सक्रिय भागीदारी के साथ ही उपस्थित रहे।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

“लाइफ केयर मेडिकोज़” मेडिकल स्टोेर का एमएलसी चंचल सिंह ने किया उद्घाटन

गाजीपुर। एमएलसी विशाल सिंह चंचल ने शिवपुरी कॉलोनी फैमिली बाजार के सामने स्थित “लाइफ केयर …