गाजीपुर। मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट शरद कुमार चौधरी की अदालत में सोमवार को बिहार के सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव सहित कुल 8 लोगो के विरुद्ध लम्बित मामले में विगत सोमवार अभियोजन के गवाह की जिरह हुई शेष जिरह के हेतु 5 दिसंबर की तिथि नियत की गई है! बताते चले कि 8 नवम्बर 1993 को समय 10:30 बजे दिन में मोहम्दाबाद थाना इलाका शाहनिन्दा चौराहे पर विधिविरुद्ध तरीके से भिड़ इक्ठा कर सार्वजनिक मार्ग को जाम कर नारे व फायरिंग कर चक्का जाम कर दिए जिसको रोकने गये तत्कालीन प्रभारी निरीक्षक B,N शर्मा के साथ हाथापाई किये थे जिस संबंध में थाना मोहम्दाबाद में 127 लोगो को नामजद किया गया विवेचना के उपरांत पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध आरोप पत्र प्रेसित किया गया बताते चलें कि पूर्व विधायक सिंहासन सिंह के मामले में भी गवाही हुई जिसमें अगली तिथि 5 दिसंबर की नियत की गई है।
[smartslider3 slider="4"]
Check Also
वृहद मानसिक स्वास्थ्य शिविर का हुआ आयोजन
गाजीपुर) सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र देवकली गाजीपुर पर वृहद मानसिक स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया गया जिसका …