Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / पुलिस अधीक्षक के नेतृत्‍व में अपराध गोष्‍ठी सम्‍पन्‍न, एसपी ने कहा- चुनाव के मद्देनजर-अपराधियो पर रखे नजर

पुलिस अधीक्षक के नेतृत्‍व में अपराध गोष्‍ठी सम्‍पन्‍न, एसपी ने कहा- चुनाव के मद्देनजर-अपराधियो पर रखे नजर

गाजीपुर। पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस लाइन में सैनिक सम्मेलन व अपराध गोष्ठी की गई। एसपी द्वारा सर्वप्रथम विभिन्न थानों से आए हुए कर्मचारियों की समस्याओं को सुना गया तथा संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। इसके बाद महोदय द्वारा सभी थानों के थानाध्यक्षों के साथ अपराध गोष्ठी की गई। इसके बाद पुलिस अधीक्षक द्वारा आगामी चुनाओं के दृष्टिगत थाना क्षेत्र के अपराधियों पर नजर रखने व कड़ी कार्रवाई करने के लिए निर्देशित किया गया। ऐसे अपराधी जो चुनाव में गड़बड़ी कर सकते हैं उन्हें चिन्हित कर कार्यवाही करने के लिए निर्देशित किया गया। गैर जनपद से लगे सीमाओं पर किसी भी अवैध गतिविधि को रोकने के लिए विशेष सावधानी बरतने के लिए एसपी द्वारा निर्देशित किया गया। मादक पदार्थों तथा अवैध हथियारों की तस्करी करने वालों पर कठोर कार्रवाई करने के लिए निर्देशित किया गया।  क्षेत्र में किसी भी प्रकार की गड़बड़ी फैलाने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाए। सभी को सख्त निर्देश दिया गया कि कानून व्यवस्था के साथ खिलवाड़ करने वालों को कदापि न बक्शा जाए। सभी थाना प्रभारियों को लंबित विवेचनाओं की कार्यवाही पूर्ण करने के लिए आदेशित किया गया तथा यह भी निर्देश दिया गया कि किसी भी थाना क्षेत्र में कोई भी अपराध घटित ना होने पाए ।अपराधियों के विरुद्ध सख्त एवं कड़ी कार्रवाई की जाए । थाने के हिस्ट्रीशीटरो पर थाने के सिपाही  से लेकर थाना प्रभारी तक नजर रखें। प्रत्येक थाना प्रभारी थाने पर आए हुए फरियादियों के साथ अच्छा व्यवहार करे एवं प्राप्त प्रार्थना पत्र का निस्तारण निष्पक्ष एवं गुणवत्तापूर्ण कराना सुनिश्चित करे। सभी आरक्षियों/महिला आरक्षियों को उनके बीट में भेजे व उनसे जानकारी प्राप्त करें। घटित घटनाओं से सम्बन्धित अपराधियों की गिरफ्तारी में तत्परता दिखाते हुए अतिशीघ्र गिरफ्तार करें। अपराध गोष्ठी के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक नगर/ग्रामीण समस्त क्षेत्राधिकारी तथा समस्त थाना प्रभारी मौजूद रहें।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

गाजीपुर: सहकारी बिक्री केंद्र पर हुआ नैनो उर्वरक का प्रशिक्षण कार्यक्रम

गाजीपुर! नैनो उर्वरको पर आधारित सहकारी बिक्री केन्द्र प्रभारी प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। …