गाजीपुर। भारत बंग्लादेश सीमा पर पं बंगाल के मालदा मे तैनात सीमा सुरक्षा बल 95 वीं बटालियन के कांस्टेबल अभिषेक तिवारी का कल रविवार को दौरान चिकित्सा निधन हो गया।जिनका पार्थिव शरीर आज सायंकाल पैतृक निवास नोनहरा थाना क्षेत्र के चेतनपुर ,सुभाखरपुर पहुंचा शव पँहुचते ही महिला पुरुषों के चित्कार से माहौल गमगीन हो गया। अभिषेक तिवारी उम्र लगभग 30 वर्ष पुत्र प्रभा तिवारी निवासी चेतनपुर, सुभाखरपुर पुर दो भाइयों मे बड़े थे और 2013 मे बीएसएफ मे बतौर सिपाही भर्ती हुए थे का विगत दिनो ड्यूटी के दौरान तबीयत बिगड़ने पर अस्पताल मे भर्ती कराया गया था।जहाँ कल रविवार को पूर्वाह्न निधनं हो गया।निधन कि खबर पहुचते ही घर गांव के अलावा पुरे क्षेत्र मे शोक कि लहर व्याप्त हो गयी वही मृतका कि पत्नी तथा एक छ वर्ष की बेटी एवं चार वर्ष के अबोध पुत्र रो.रो कर बेहाल है तथा माता पिता बेसुध है। शव के घर पहुचने पर भाजपा जिलाध्यक्ष भानुप्रताप सिंह,पुर्व जिलाध्यक्ष कृष्ण बिहारी राय,महामंत्री ओमप्रकाश राय,प्रवीण सिंह,संकठा प्रसाद मिश्रा,अच्छे लाल गुप्ता,मनोज सिंह,अवधेश राजभर,राकेश यादव,प्रमोद राय,विवेकानंद पांडेय आदी ने पार्थिव शरीर पर पुष्पांजलि अर्पित कर संवेदना श्रद्धांजलि दी और जवान के परिवार के प्रति अपनी संवेदना प्रकट की । इस अवसर पर जिलाध्यक्ष भानुप्रताप सिंह ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी जवान के दुखद असमय निधन पर शोक के साथ परिजनो के दुख सुख मे सदैव साथ रहेगी।
Home / ग़ाज़ीपुर / बीएसएफ जवान का पार्थिव शरीर पहुंचा पैतृक घर, भाजपा जिलाध्यक्ष सहित कई नेताओ ने दी श्रद्धांजलि
[smartslider3 slider="4"]
Check Also
वृहद मानसिक स्वास्थ्य शिविर का हुआ आयोजन
गाजीपुर) सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र देवकली गाजीपुर पर वृहद मानसिक स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया गया जिसका …